धर्मांतरण मामले में आज धीरज जगताप को कोर्ट में पेश करेगी एटीएस
उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण कराए जाने के मामले में यूपी एटीएस ने आरोपी धीरज जगताप को गिरफ्तार कर लिया है। धीरज महाराष्ट्र का रहने वाला है। वह लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित करता था। यह काम वह 10 सालों से करता आ रहा था। धर्मांतरण के लिए वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी किया करता था।
उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण कराए जाने के मामले में यूपी एटीएस ने आरोपी धीरज जगताप को गिरफ्तार कर लिया है। धीरज महाराष्ट्र का रहने वाला है। वह लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित करता था। यह काम वह 10 सालों से करता आ रहा था। धर्मांतरण के लिए वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी किया करता था।
धीरज ने खुद 10 साल पहले धर्मांतरण का किया था। इसके बाद धीरज लोगों का भी धर्मांतरण कराने में लग गया था। एटीएस की गिरफ्तारी के बाद एक बात सामने आई, धीरज इस्लामिक यूथ फेडरेशन का मुख्य सदस्य है। धीरज जगताप
व्हाट्सएप पर रिवर्ट रिहैबश और दावाह नाम से ग्रुप चलाता था और इसी माध्यम से लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित करता था।
हालांकि पुलिस अधिकारी के अनुसार एटीएस ने 20 जून को धर्मांतरण कराने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। धर्मांतरण के मामले में अभी तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें मौलाना उमर गौतम, कलीम सिद्दीक़ी जैसे कई लोग शामिल हैं। इस मामले में गिरफ्तार धीरज को आज लखनऊ कोर्ट में पेश किया जाएगा।