सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

आस्था बिलकुल नहीं, फिर भी घुसा मंदिर मे; दानपात्र तोड़ कर चुरा लिए रुपए..नवरात्रि मे सहारनपुर का चोर वासिफ़ गिरफ्तार

पावन नवरात्रि मे चोर वासिफ़ द्वारा माँ दुर्गा के मंदिर मे चोरी

Rahul Panday
  • Apr 6 2025 1:47PM

उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने शनिवार (5 अप्रैल 2025) को देवी मंदिर के दानपात्र से चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम वासिफ है जो कि मूल रूप से सहारनपुर का ही रहने वाला है। जुमे के दिन यानी शुक्रवार (4 अप्रैल 2025) को आरोपित ने नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर माँ दुर्गा के मंदिर से सैकड़ों रुपए चुराए थे। चोरी हुए ज्यादातर पैसे भी बरामद कर लिए गए हैं। 

यह घटना सहारनपुर जिले के थानाक्षेत्र नकुड़ की है। यहाँ के मोहल्ले चौधरीयान में देवी माता का मंदिर बाला सुंदरी के नाम से बना हुआ है। यह मंदिर आसपास के हिन्दुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। नवरात्रि में यहाँ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है। 4-5 अप्रैल की रात में इस मंदिर में चोरी हुई। चोरी के दौरान दानपात्र का शीशा तोड़ डाला गया। दानपात्र में लगभग 450 रुपए थे जिसे चुरा लिया गया। सुबह जब लोगों को यह करतूत पता चली तो वो आक्रोशित हो उठे।

पुलिस ने मौके पर पहुँच कर लोगों को समझाया-बुझाया और जाँच शुरू कर दी। पुजारी बृजमोहन शर्मा की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 305 के तहत FIR दर्ज हो गई। पुलिस ने उस अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी। जाँच के दौरान पुलिस को नकुड़ थानाक्षेत्र के ही गाँव ढकदेई में रहने वाले इकराम के बेटे वासिफ की मिलीभगत का शक हुआ। 5 अप्रैल को ही वासिफ पुलिस को गोगा म्हाड़ी के पास मिल गया।

वासिफ को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी गई तो उसने सच उगल दिया। उसने मंदिर में चोरी करना कबूल कर लिया।  वासिफ के पास से चोरी किए गए 365 रुपए भी बरामद किए गए। 85 रुपए उसने कुछ कामों में खर्च कर दिए थे। बरामदी के बाद इस मामले में भारतीय न्याय संहिता 305 के साथ 317 (2) की बढ़ोत्तरी की गई है। आरोपित को पुलिस कस्टडी में अदालत के आगे पेश किया गया है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई जारी है।  

 

0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार