सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

इमामत की कुर्सी को लेकर मस्जिद में फूटा विवाद का ज्वालामुखी... आमने-सामने आए मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष, बवाल के बीच पुलिस ने कसा शिकंजा

UP: फतेहपुर में पेश इमाम की गैरहाजिरी में नेतृत्व को लेकर भिड़े दो पक्ष, पुलिस ने संभाली कमान, मस्जिद के बाहर तैनात फोर्स.

Ravi Rohan
  • Apr 5 2025 5:58PM

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर में शुक्रवार (4 अप्रैल 2025) को जुमे की नमाज से पहले तनावपूर्ण माहौल बन गया। मस्जिद में इमामत को लेकर दो पक्षों में टकराव हो गया। दरअसल, मस्जिद के नियमित इमाम हाफिज सलाहुद्दीन छुट्टी पर थे, ऐसे में सवाल उठा कि नमाज कौन पढ़ाएगा। एक पक्ष ने सलाहुद्दीन के बेटे हाफिज सिद्दीक का समर्थन किया, तो दूसरा पक्ष गांव के ही हाफिज सरताज को आगे लाने की जिद पर अड़ा रहा। 

फतेहपुर के दुदौली जलालपुर गांव में गुरुवार की रात इशा की नमाज के दौरान प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल रब की मध्यस्थता से मामला शांत रहा और हाफिज सिद्दीक ने नमाज अदा कराई। लेकिन शुक्रवार को जैसे ही जुमे की नमाज के वक्त हाफिज सरताज को इमामत के लिए खड़ा किया गया, दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई।

गांव में पहले से वक्फ संशोधन बिल के चलते सुरक्षा बलों की तैनाती थी। विवाद बढ़ने की भनक मिलते ही थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। स्थिति को नियंत्रित करते हुए पुलिस ने अब्दुल रब, गुड्डू, शाहिद, शमीम, हाफिज सरताज और महबूब को हिरासत में ले लिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों पहले इसी मुद्दे पर हुई झड़प के बाद यह फैसला लिया गया था कि गांव का कोई भी व्यक्ति मस्जिद में इमामत नहीं करेगा। प्रधान प्रतिनिधि इस निर्णय के पक्षधर हैं, जबकि दूसरा पक्ष अपने उम्मीदवार को आगे करने पर अड़ा हुआ है। पुलिस ने मस्जिद के आसपास अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है और दोनों गुटों से पूछताछ जारी है।


0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार