दंतेवाड़ा में जमकर बवाल हो गया। गीदम शहर में एक दुकानदार रफीक पर 15 साल की नाबालिग को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने का आरोप लगा है। युवक की इस करतूत से गुस्साई भीड़ ने उसे ढूंढने पहले मस्जिद को घेरा, फिर शहर में रात 12 बजे तक चक्काजाम कर दिया।
आरोपी की गिरफ्तारी और उसकी दुकान तोड़ने की मांग की गई। हालांकि, पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद जाम खोला गया। साथ ही देर रात पुलिस ने फिर भी दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। मामला जिले के गीदम थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम 14 साल की नाबालिग अपने छोटे भाई के साथ घड़ी बनवाने इलेक्ट्रॉनिक दुकान गई थी। इस दुकान का संचालक मोहम्मद रफीक खान काउंटर पर बैठा था। बच्ची दुकान के अंदर गई, भाई बाहर था। इसी बीच दुकानदार ने अपने दुकान में काम करने वाले 2 कर्मचारियों को दुकान के बाहर भेज दिया। फिर वह खड़ा हुआ और उसने अपनी पेंट उतारी और बच्ची को प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा।
युवक की इस करतूत से वह काफी डर गई और वह दुकान से बाहर निकली और अपने भाई के साथ पहले घर गई, फिर ट्यूशन चली गई। वहां ट्यूशन में अपनी मैडम को युवक की इस करतूत के बारे में बताया। बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाली मैडम ने उससे कहा कि, इस बारे में फौरन अपने परिजनों को जानकारी दो
जिस पर शाम को ही नाबालिग लड़की ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी।इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए सैकड़ों लोग पहले उसकी दुकान पहुंचे लेकिन, दुकान बंद मिली। फिर उसके घर गए जहां पता चला कि वह मस्जिद गया हुआ है। इसके बाद आक्रोशित लोग मस्जिद गए, मस्जिद का घेराव किया। वहां भी युवक की कोई जानकारी नहीं मिली। तब तक वह फरार हो चुका था।जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया