सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, तमिलनाडु में भी तूफान का अलर्ट, जानिए देशभर के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार के दिन दिल्ली में हल्की ठंड पड़ने का अनुमान है। आज का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री रह सकता है।

Rashmi Singh
  • Nov 27 2024 9:09AM

देश के उत्तरी राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है, जिससे लोगों को स्वेटर पहनने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं, तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 27 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है और केरल, माहे और तटीय आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 

दिल्ली का मौसम

दिल्ली के न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है। वहीं, इस पूरे हफ्ते दिल्ली में कोहरा छाया रहेगा। आईएमडी के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। 

वहीं, 28 और 29 नवंबर को घना कोहरा रहेगा। दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री रहेगा। दिसंबर के दूसरे हफ्ते से उत्तर भारत में तापमान गिरने और ठंड बढ़ने की संभावना है। 30 नवंबर और 1 दिसंबर को अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री और न्यूनतम 10 से 11 डिग्री रह सकता है। हल्के से मध्यम कोहरे के साथ स्मॉग रहेगा। 

जबकि, दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को भी 'बहुत खराब' श्रेणी में रही। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि हवा की दिशा में बदलाव के कारण अगले 24 घंटों में यह 'गंभीर' स्तर तक पहुंच सकता है। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के 39 निगरानी स्टेशनों में से किसी में भी वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज नहीं की गई। 

 देश के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु और श्रीलंका के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है। इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली और NCR का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) "बहुत खराब" श्रेणी में रहेगा। 

0 Comments

ताजा समाचार