राउरकेला रेलवे स्टेशन पर लाखों का केंदुपत्ता जप्त
बामरा स्टेशन से हावड़ा स्टेशन तक की जा रही थी तस्करी, गुप्त सुचना के आधार पर वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही, मिली बड़ी सफलता, लाखों रुपए के अवैध केंदुपत्ता जब्त, बिना पूर्वसूचना के, की गई कार्यवाही से आर पी एफ, व वन अधिकारी में हुई नोक झोंक l
सुभाष कुमार गुप्ता, राउरकेला, सुन्दरगढ़, ओड़िशा
बामरा स्टेशन से हावड़ा स्टेशन तक की जा रही थी तस्करी, गुप्त सुचना के आधार पर वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही, मिली बड़ी सफलता, लाखों रुपए के अवैध केंदुपत्ता जब्त, बिना पूर्वसूचना के, की गई कार्यवाही से आर पी एफ, व वन अधिकारी में हुई नोक झोंक l
सुचना के अनुसार , विशेष सूत्रों के द्वारा वन विभाग के अधिकारीयों को पता चला, की समलेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से अवैध केंदुपत्ता की तस्करी बामरा स्टेशन से हावड़ा स्टेशन की जारही है, सुचना के आधार पर वन अधिकारी एल ज्ञानेंद्र ने एक टीम बना कर, राउरकेला रेलवे स्टेशन पर पहुँच गए, रात करीब दस बजे जैसे ही समलेश्वरी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर -4 पर पहुंची, वन अधिकारी एल ज्ञानेंद्र की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने तलाशी शुरू कर दी, इस तलाशी के दौरान स्लीपर कोच क्रमक 4,5,6 के बोगियों में, कपड़ों में बांध का रखे अवैध केंदुपत्ते के 25 बड़े बंडल मिले जिसे उन्होंने जब्त कर लिया, मगर इस तस्करी में संलिप्त तस्कर भागने में सफल रहा l बिना पूर्व सुचना के इस कार्यवाही से वहाँ मौजूद आर.पी. एफ के अधिकारी सुरेश कुमार से वन विभाग की टीम से बहस हो गई l आर.पी.एफ व जी.आर.पी को इस कार्यवाही से दूर रखना, बिना किसी पूर्व सुचना के छापेमारी करना, आम जनता के बिच चर्चा का विषय बना हुआ है l