अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से ब्रह्मऋषि बाबरा मिशन की साध्वी ज्ञानेश्वरी बहन के नेतृत्व में मिशन की विदेशी साध्वियों और भक्तों ने मुलाकात की। इस दौरान साध्वी ज्ञानेश्वरी और उनके साथ आए श्रद्धालुओं ने रामलला के विग्रह की ठोड़ी (चिन) पर सुशोभित करने के लिए हीरे का चिबुक समर्पित किया।
साध्वी ज्ञानेश्वरी के साथ जबलपुर ग्वारीघाट आश्रम, पंचकूला और ब्रिटेन के भक्त भी उपस्थित रहे। इनमें जिवेश्वरी देवी, साध्वी मनीषानंद, साध्वी सारिका, सीमा बेदी, सुषमा कुमारी, सतीश कुमार, शमी कुमार, ज्योति, उर्मिला बहन, भूपेंद्र ईश्वर भाई और उषा रानी का नाम प्रमुख है।
भरतकुटी स्थित कारसेवकपुरम में हुई इस मुलाकात के दौरान संत मंडल ने मंदिर निर्माण से जुड़े विषयों पर चर्चा की। साथ ही, रामलला की ठोड़ी को शोभायमान करने के लिए लाए गए हीरे के चिबुक और एक कंगन को भी ट्रस्ट को समर्पित किया।
इस यात्रा का संयोजन विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय धर्माचार्य संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने किया। ट्रस्ट ने आश्वासन दिया कि उचित समय पर रामलला के विग्रह पर इस चिबुक को स्थान दिया जाएगा।