कोखराज गैंग रेप पीड़ित के आरोपियों की गिरफ्तारी को भूली पुलिस:पीड़ित ने एसपी दफ्तर मे प्रार्थना पत्र देकर खुद व बच्चे की जान का बताया

कौशांबी। जालौन की महिला से गैंग रेप के मामले मे कोखराज पुलिस आधा दर्जन आरोपियों के किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पीड़ित ने मंगलवार को एसपी दफ्तर मे आकार प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़ित के मुताबिक आरोपी उस पर मुक़द्दमे मे सुलह का दबाव बना रहे है। उसे धमकी दी गई है कि उसने जल्द मुक़द्दमे मे हलफनामा नहीं दिया तो वह उसे व उसके बेटे को जान से मार देगे। पुलिस की शिकायत पर पुलिस अफसर ने पीड़ित को जल्द गिरफ्तारी व अन्य कार्यवाही का भरोसा दिया है।

अरविंद तिवारी
  • Nov 5 2024 2:48PM

कोखराज के एक कस्बे मे रहने वाली महिला ने 27 सितंबर को तहरीर देकर थाना पुलिस से खुद के साथ गैंग रेप होने की जानकारी दी। पीड़ित ने तहरीर मे लिखा कि वह मूल रूप से जालौन जनपद की रहने वाली है। वह अपने पति के साथ कोखराज इलाके मे रहकर चाट का ठेला लगा आकर अपनी जीविका का निर्वाह करते है। आरोप है 18 सितंबर को उसके कस्बे की महिला अंजलि सोनकर ने उसे खुद की तबीयत खराब होने की बात कह कर अपने साथ अस्पताल चलने को कहा। पीड़ित उसके मदद के लिए कथित भाई नितिन की बाइक पर तीनों लोग बैठ कर केशरिया के एक घर मे पहुचे। जहां उसे रुकने को बोलकर नितिन डाक्टर को लेकर आने को चला गया। कुछ देर बाद नितिन व उसके साथ आए सत्यम रंजित सुशील व ननका घर मे आए। उन्होंने अंजली उर्फ फुग्गा के कहने पर उसके साथ जबरन बारी बारी से दुष्कर्म किया। आरोपियों ने इस दौरान घटना का मोबाइल से वीडियो तैयार कर लिया।  

वारदात को अंजाम देकर आरोपियों ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे उसके घर छोड़ गए। पीड़ित कई दिन तक लोक लाज के डर से चुप्पी साधे रही। 27 सितंबर को वह हिम्मत कर पति के साथ थाना पुलिस के पास पहुची। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी आधा दर्जन के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया। केस दर्ज होने के बाद से आरोपी घर छोड़ कर फरार है। थाना पुलिस उन्हे गिरफ्तार नहीं कर सकी ह। 

मामले में चार पुलिस कर्मी हो चुके है लाइन हाजिर

गैंग रेप के मामले मे हैरान करने वाला मामला तब सामने आया जब प्रकरण मे आरोपी पक्ष से मिली भगत कर कोखराज पुलिस के 4 सिपाही पीड़ित पर समझौते का दबाव बनाते हुए उजागर हो गए। जिस पर एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने आरोपी के घेरे मे आए 4 पुलिस वालो को लाइन हाजिर कर दिया। इसके बाद से लगातार आरोपी पीड़ित पर सुलह का दबाव बना रहे है, लेकिन पीड़ित की शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। 

बोले अफसर 
थाना प्रभारी दुर्गेश गुप्ता के मुताबिक, प्रकरण मे सबूतो की वैज्ञानिक जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पीड़ित पर मुक़द्दमे मे सुलह का दबाव बनाए जाने की बात पर उन्होने कहा कि पीड़ित को हर संभव सुरक्षा दी जाएगी।

0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार