अलीगढ़ की चीनी मिल में 35लाख की चीनी खा गये बंदर।

ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार 1100 कुंतल से ज्यादा चीनी ख़राब,अधिकारी भरेंगे हर्जाना।

Diwakar Dixit
  • May 23 2024 2:53PM

अलीगढ़ की  साथा चीनी  मिल में ऑडिट रिपोर्ट में अफ़सरों ने बताया कि 35 लाख की चीनी बंदरों ने चट कर दी,यहां बंदरों ने एक महीने में लगभग 1100 कुंतल बर्बाद कर दी,हालांकि, जांचकर्ताओं के मुताबिक, इस मामले में 6 लोगों को जिम्मेदार माना गया है,जिन्होंने ऑडिट रिपोर्ट में यह बात कही है.उनसे पैसों की वसूली की जाएगी।

रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि बरसात की वजह से भी चीनी ख़राब हुई है

 

दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड की ऑडिट रिपोर्ट में इतनी बड़ी मात्रा में चीनी का बंदरों की ओर से खा जाना और बारिश से खराब होना घोटाले की ओर इशारा कर रहा था।पिछले दिनों इस मामले में जिला लेख परीक्षा अधिकारी, सहकारी समितियां और पंचायत लेखा परीक्षा ने दि किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड का ऑडिट किया गया था. ऑडिट के अंदर साथा चीनी मिल के 31 मार्च 2024 तक अंतिम स्टॉक की जांच की गई।

सहकारी समितियां और पंचायत लेखा परीक्षा के सहायक लेखा परिक्षा अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने रिपोर्ट में टोटल 1137 कुतंल चीनी वर्तमान अनुमानित बाजार मूल्य 3100 की दर से 35 लाख 24 हजार 700 रुपये की हानि संस्था को हुई है।

इसकी रिपोर्ट गन्ना आयुक्त को भेजी गयी है और बताया गया हैं कि इसकी वसूली अधिकारियों से की जाएगी।

 

 

0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार