सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

कासगंज में गौकशी के आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई; हाशिम के पैर में लगी गोली... शाहिदा, अंसार और उवैस गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पुलिस ने गौकशी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Deepika Gupta
  • Apr 11 2025 1:55PM

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पुलिस ने गौकशी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। जिसका नाम हाशिम बताया जा रहा है। अन्य तीन गिरफ्तार आरोपियों में अंसार उर्फ बड़े, राजा और उवैस शामिल हैं। सभी आरोपी कासगंज जिले के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। ये मामला गुरुवार (10 अप्रैल 2025) का है।  

घटना बीती रात की है जब कासगंज के हरथरा गांव के पास बम्बा किनारे एक आम के बाग में पुलिस को गौकशी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना अमांपुर पुलिस, एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची, आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी हाशिम के पैर में गोली लगी, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अन्य तीन आरोपियों की पहचान अंसार उर्फ बड़े, राजा और उवैस के रूप में हुई है। पुलिस ने इन सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला है कि ये सभी शातिर गौकश हैं और इससे पहले भी ऐसे मामलों में शामिल रह चुके हैं।

पुलिस ने मौके से दो जिंदा गायों को भी बरामद किया है, जिन्हें आरोपियों ने कथित रूप से वध के उद्देश्य से बांध रखा था। इसके अलावा, मौके से दो देसी तमंचे, छह कारतूस (तीन खोखा और तीन जिंदा), एक मोटरसाइकिल और गौकशी में प्रयुक्त उपकरण जैसे एक कुल्हाड़ी, दो छुरी और एक रस्सी भी बरामद की गई है।

थाना अमांपुर में आरोपियों के खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।


0 Comments

ताजा समाचार