सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

आगरा की मस्जिद में जानवर का कटा सिर फेंककर नफरत की आग भड़काने की साजिश बेनकाब, आरोपी नजरुद्दीन को पुलिस ने पांच घंटे में दबोचा

UP Crime: आगरा में माहौल बिगाड़ने की घिनौनी साजिश नाकाम, नजरुद्दीन चढ़ा पुलिस के हत्थे, मस्जिद में कटे सिर से मचाई सनसनी।

Ravi Rohan
  • Apr 11 2025 4:42PM

आगरा की शाही जामा मस्जिद को निशाना बनाकर माहौल को जहरीला बनाने की कोशिश करने वाला शख्स आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। पुलिस का दावा है कि इस नापाक हरकत के पीछे नजरुद्दीन नाम का शख्स है, जिसे सीसीटीवी फुटेज की मदद से महज पांच घंटे में दबोच लिया गया। डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उससे पूछताछ जारी है कि उसने इतनी बड़ी साजिश क्यों रची।

दरअसल, जुमे की नमाज़ से पहले गुरुवार (10 अप्रैल 2025) की देर रात नजरुद्दीन के द्वारा प्रतिबंधित जानवर का कटा सिर मस्जिद में फेंक कर तनाव फैलाने की कोशिश की गई। यानी अपने ही समुदाय के शख्स ने अपनों की मजहबी भावना को भड़का कर शहर में नफरत फैलाने का काम किया है।

सुबह नमाज के वक्त मिला बैग

घटना शुक्रवार (11 अप्रैल) फजर की नमाज के दौरान सामने आई, जब मस्जिद में पहुंचे नमाजियों ने पानी की हौज के पास एक संदिग्ध बैग देखा। जब उसे खोलकर देखा गया तो हर किसी के होश उड़ गए- बैग में मांस और प्रतिबंधित जानवर का कटा हुआ सिर पड़ा था। यह शर्मनाक दृश्य देखकर नमाजियों में गुस्से की लहर दौड़ गई। तुरंत पुलिस को बुलाया गया, और भारी फोर्स के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

मस्जिद कमेटी ने बताया साजिश, पुलिस ने संभाली कमान

मस्जिद प्रशासन ने इस कृत्य को माहौल बिगाड़ने की गहरी साजिश बताया। पुलिस ने इलाके में तनाव को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की। लोगों को शांत कराया गया और चार टीमें बनाकर आरोपी की तलाश तेज कर दी गई। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि नजरुद्दीन स्कूटी से मस्जिद पहुंचा था, वहीं से पुलिस ने उसका सुराग निकाला और आखिरकार उसे पकड़ लिया गया।

गिरफ्तारी में जुटे 100 जवान 

डीसीपी के मुताबिक, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 100 जवानों की तैनाती की थी। स्कूटी के नंबर से उसकी पहचान की गई और उसे मंटोला इलाके से धर दबोचा गया। अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि क्या उसके पीछे कोई और साजिशकर्ता है या यह हरकत उसने अकेले अंजाम दी। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

प्रशासन की अपील: अफवाहों से रहें दूर, शांति बनाए रखें

प्रशासन ने भी जनता से संयम बरतने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है, वहीं मस्जिद कमेटी ने भी समाज में अमन-चैन बनाए रखने की गुजारिश की है। इस मामले में जैसे ही कोई नई जानकारी सामने आएगी, हम आपको सबसे पहले अपडेट देंगे।


 

0 Comments

ताजा समाचार