इनपुट- ज्ञानेश लोहानी, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के कुल 1,972 नए केस मिले हैं। संक्रमण के मामलों में आई कमी को देखते हुए योगी सरकार ने अब पाबंदियों में और ढील देते नई गाइडलाइन जारी की है।
नई गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में नर्सरी एवं कक्षा एक से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थाएं सोमवार 14 जनवरी से खुलेंगे। साथ ही सभी सरकारी-निजी कार्यालयों में पूरी उपस्थिति के साथ कामकाज होगा। इसके अलावा प्रदेश में सभी जिम 14 जनवरी से खुल सकेंगे। उन्हें कोविड नियमों का पालन करना होगा लेकिन स्वीमिंग पूल एवं वाटर पार्क पूर्व की भांति बंद रहेंगे।
बता दें जिम खुलने के आदेश के बाद जिम संचालकों ने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है। युवाओं को लंबे समय से जिम खुलने का इंतजार था।