चीन की चालबाजी भारतीय सीमाओं के अंदर लगातार बढ़ती जा रही है। ड्रैगन ने अरुणाचल प्रदेश से सटी LAC पर सेना की तैनाती और कंस्ट्रक्शन गतिविधियों को तेज कर दिया है। सीमा पर चीनी सेना के द्वारा ऐसे गांव का निर्माण किया जा रहा है, जो आने वाले समय में सैन्य गतिविधियों के उपयोग में आ सके।
वहीं, दूसरी ओर बढ़ती चीन की चालबाजी के मद्देनजर भारत भी अरुणाचल प्रदेश से सटे सीमाओं में अपना रणनीति बनाने में लगा है। इस बात की जानकारी इस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट मनोज पांडे ने दी।
मनोज पांडे ने कहा कि चीन बीते कुछ दिनों में इन क्षेत्रों में मिलिट्री और उसके अभ्यास करने के समय में भी इजाफा किया है। उन्होंने बताया कि भारत, चीन की किसी भी क्षमता से लोहा लेने और उसे निपटने के लिए अब तैयार है।
चीन से भारत की सीमा लगभग 1300 किमी तक मिलती है। इन सीमाओं की देखरेख में लगे जनरल पांडे ने बताया कि भारतीय सेना की माउंटेन स्ट्राइक कोर टीम ने इन क्षेत्रों में अपना काम करना शुरू कर दिया है। इस टीम ने इंटीग्रेटेड ट्रेनिंग की है और वो पूरी तरह से तैयार है।
जनरल मनोज पांडे ने बताया कि सेना को आधुनिकीकरण करने के लिए केंद्र सरकार से इंटीग्रेटड बैटल ग्रुप को मंजूरी मिल चुकी है। इस ग्रुप की मंजुरी मिलने से सेना को तेजी से आगे की ओर बढ़ने में सहजता होगी। इस ग्रुप में सैनिक, तोप, एयर डिफेंस, टैंक और लॉजिस्टिक यूनिट्स शामिल हैं।
मनोज पांडे ने कहा कि पूर्वी क्षेत्रों में चीन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए भारत भी लगातार उपकरण बढ़ा रहा है। साथ ही देश में सेना को मजबूती प्रदान करने के लिए काउंटर ड्रोन टेक्नोलॉजी खरीदने पर विचार चल रहा है।