देहरादून –आपने अधिकारियो को जनता की बात सुनते हुए कभी नही देखा होगा जी हा हम बात कर रहे है आज उत्तरखंड की जहा से लगातार खबरे आती हे की अधिकारी अपना काम नही करते जनता की बाते नही सुनते जिससे नाराज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी कई बार अधिकारियो को फटकार लगाईं है हालाँकि मुख्यमंत्री ने जबरन रिटायरमेंट कर घर भेजने की भी चेतावनी दी थी मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा था की आप अधिकारी अधिक काम करने के लिए होते है मगर अधिकारीयो पर आज तक कोई फर्क नहीं पड़ा इसकी बानगी आज उत्तराखंड के सचिवालय में देखने को मिली हैं ऐसी खबर जिसे पढ़ आपको यकीन नही होगा मामला उत्तराखंड सचिवालय का है जहां आज शहरी विकास मंत्री मदन कोशिक ने विकास कार्यों की समीक्षा के लिए और कुम्भ की तय्यारी के लिए अधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई थी लेकिन जब आज मंत्री महोदय बैठक में पहुंचे तो बैठक से सभी बड़े अधिकारी नदारद पाए गए जिसके बाद शहरी विकास मंत्री का पारा चढ़ गया और मंत्री महोदय ने अधिकारियों के ना आने से नाराजगी जताई और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बैठक लेने से इनकार कर दिया जिसके बाद बैठक छोड़कर चलते बने मंत्री साहब हालांकि शहरी विकास मंत्री का कहना है की कई अधिकारी नहीं आए थे जिसके कारण उन्होंने बैठक को स्थगित किया है और दोबारा बैठक को बुलाने के लिए अधिकारी को निर्देशित किया है।