प्रदेश में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन
सप्ताह में 677 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं जिससे प्रदेश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 3982 पहुंच चुकी है।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसे रोकने के लिए सरकार भी लगातार कोशिशें कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि कोरोनावायरस की चेन रोकने के लिए प्रदेश में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने का विचार किया जा रहा है।
बता दें, प्रदेश में गुरुवार को 199 मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले एक सप्ताह में 677 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं जिससे प्रदेश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 3982 पहुंच चुकी है। कोरोना के इस बढ़ते कहर को लेकर मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार अब प्रदेश में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने को लेकर मंथन कर रही है। इसे लेकर आज गाइडलाइन जारी की जाएगी। हालांकि, उन्होंने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि यह गाइडलाइन केवल इस हफ्ते के लिए होगी या हर शनिवार रविवार लॉकडाउन लगाया जाएगा।
वहीं, मुख्यमंत्री का कहना है कि इस दौरान राज्य की सीमाएं भी सील की जा सकती हैं। दूसरे राज्य से आने वाले उन्हीं लोगों की अनुमति दी जाएगी जिन्हें कोई आवश्यक कार्य होगा। इसके साथ ही उन लोगों को भी कुछ शर्तों के साथ छूट दी जा सकती है जिन्होंने पहले ही होटल में बुकिंग कर ली है।