उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ
पत्रकारिता अनेक रूपों में हमारे सामने हैं जिसमें इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट और सोशल मीडिया की प्रमुख भूमिका है।
देहरादून : उत्तराखंड पत्रकार महासंघ जनपद देहरादून जिला इकाई शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह हर्षोल्लास संपन्न हुआ इस मौके पर मुख्य अतिथि दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सीडीएस मान ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है न्यायपालिका और पत्रकार समाज के दो प्रमुख स्तंभ उनके बिना समाज में कोई कार्य संपन्न नहीं हो सकता इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के प्रपत्र श्री चंद्रशेखर उपाध्याय ने कहा कि पत्रकारों के बारे में कहा जाता है कि पत्रकार समाज को नई दिशा और दशा बदलने कि सामर्थ्य रखता है आज पत्रकारिता अनेक रूपों में हमारे सामने हैं जिसमें इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट और सोशल मीडिया की प्रमुख भूमिका है। प्रिंस चौक स्थित होटल स्टार गुड में आयोजित उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के जनपद देहरादून इकाई के शपथ ग्रहण समारोह वह होली मिलन कार्यक्रम के मौके पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ बच्चों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी इस मौके पर कई वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी और विभिन्न क्षेत्रों से विद्वान लोगों ने भागीदारी की। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि मेजर बिष्ट बिष्ट ने भी अपने विचार रखें ।कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष और उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने कहा कि हमें पत्रकारों की समस्याओं को मिलजुलकर हल हल करना है उन्होंने सभी को होली की बधाई देते हुए नवनिर्वाचित नई जिला कार्यकारिणी को बधाई दी कि वह अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करें।