जल- जीवन हरियाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा एवं राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षा।

जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, मनरेगा पी ओ एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

सुबोध कुमार
  • Feb 26 2021 6:56AM
पूर्वी चंपारण,जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक श्री राधा कृष्ण भवन में आयोजित की गई। जिसमें जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, मनरेगा पी ओ एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में प्रखंड वार जल- जीवन हरियाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा एवं राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि गली नाली योजना को हर हाल में 31 मार्च तक पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि कुआ, चापाकल के सोखता का निर्माण जिसकी मंजूरी दी गई है उन सभी को अविलंब पूरा किया जाए। जल जीवन हरियाली के तहत चेक डैम के कार्य प्रगति लाई जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत21-22 मे 900000 पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है इसको हर हाल में पूरा किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को 90 दिन मनरेगा में रोजगार देने का प्रावधान है इसे पूरा किया जाय। बैठक में कर्मचारियों की सेवानत लाभका मामला उठाया गया उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि समय पर सेवानिवृत कर्मचारियों को ससमय दे दिया जाए। सभी अंचल अधिकारी को निदेश दिया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भूमि को उपलब्ध कराया जाए।उन्होंने बताया कि आगामी जनगणना हेतु सभी प्रखंडों में जनगणना निदेशालय द्वारा बुकलेट एवं प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध करा दिया गया है अभिलंब पावती इसकी पावती जनगणना निदेशालय को भेजते हुए जिला को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि जनगणना कार्य के लिए सुपरवाइजर एवं प्रगणक की सूची नए सिरे से बना ली जाए ताकि कोई कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि जनगणना के लिए प्रगणक खण्ड को तैयार कर ली जाए ताकि जनगणना कार्ड समय संपादन हो सके ।
4 Comments

vega

  • Sep 27 2022 3:53:38:063PM

vega

  • Sep 27 2022 3:53:37:490PM

vega

  • Sep 27 2022 3:53:36:767PM

vega

  • Sep 27 2022 3:53:36:380PM

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार