आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए जाने पर जवाब दिया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि, बीजेपी में कार्यकर्ता ही मुख्यमंत्री बनता है. सौरभ भारद्वाज शायद राहुल गांधी के साथ ज्यादा समय बिता रहे हैं, इसलिए उन्हें वंशवाद बार-बार याद आता है.
सचदेवा ने आगे कहा कि, तुमने तो संविधान की शपथ ली थी मंत्री बनते समय. किस हक से मैडम सुनीता केजरीवाल के आदेश ले रहे थे? अगर पत्नी घर पर नहीं थी तो कोई बातचीत करेगा, वही मनीष गुप्ता कर रहे थे.
इससे पहले सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, बीजेपी लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन नहीं कर रही है. बाबासाहेब अंबेडकर ने देश को प्रजातंत्र दिया था, लेकिन बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और अब दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के चयन में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को ताक पर रख दिया है.
सौरभ भारद्वाज ने पूछा कि, मुख्यमंत्री पद की गोपनीयता की शपथ रेखा गुप्ता ने ली है, फिर उनके पति किस अधिकार से अफसरों के साथ बैठक कर रहे हैं? दिल्ली कोई फुलेरा पंचायत नहीं है. दिल्ली में शीला दीक्षित, सुषमा स्वराज और आतिशी जैसी महिला नेताओं ने भी नेतृत्व किया है, लेकिन उनके परिवारजनों पर कभी सरकारी कामकाज में दखल देने का आरोप नहीं लगा.