सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

‘अन्याय और भेदभाव को दूर करने का कोई प्रयास नहीं किया..’, दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस और विपक्ष पर साधा निशाना

दिलीप जायसवाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. अंबेडकर को मुख्यधारा में लाकर उनके योगदान को राष्ट्रव्यापी स्तर पर सम्मान दिलाया. जायसवाल ने विपक्ष को चुनौती दी कि वे इस विषय पर खुली बहस के लिए सामने आएं.

Geeta
  • Apr 15 2025 7:47PM
भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधा. दिलीप जयसवाल ने कहा कि, जिस विमान से उनका पार्थिव शरीर गया, उसका बिल भी उनकी पत्नी को भेजा गया. कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने उस दौर के अन्याय और भेदभाव को दूर करने का कोई प्रयास नहीं किया. 

 

दिलीप जायसवाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. अंबेडकर को मुख्यधारा में लाकर उनके योगदान को राष्ट्रव्यापी स्तर पर सम्मान दिलाया. जायसवाल ने विपक्ष को चुनौती दी कि वे इस विषय पर खुली बहस के लिए सामने आएं. सम्राट चौधरी हमारे विधानमंडल दल के नेता हैं और सभी घटक दल उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं. मैं संगठन का नेतृत्व करता हूं.

 

उन्होंने मुखपत्र 'सामना' पर तंज कसते हुए कहा कि, सामना में लिखने वाले डॉक्टर हैं या निर्मल बाबा की तरह समोसा खिलाने का काम करते हैं? उन्होंने सलाह दी कि सामना पहले खुद की पार्टी पर ध्यान दे, क्योंकि “जिस शिवसेना को बाला साहेब ठाकरे ने खड़ा किया.

 

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि, आज उसकी स्थिति क्या हो गई है. पहले उस पर चर्चा करें, फिर दूसरों पर सवाल उठाएं. वहीं प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किए जाने की बात कही.
0 Comments

ताजा समाचार