सांय-सांय सरकार औरंगज़ेब प्रेमियों के फन छत्तीसगढ़ में नहीं पनपने देगी: पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने औरंगज़ेब मुद्दे पर ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है।

Deepika Gupta/Yogesh Mishra
  • Mar 20 2025 1:49PM

रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने औरंगज़ेब मुद्दे पर ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है! देवजी भाई पटेल ने ट्वीट कर कहा है कि, छत्तीसगढ़ में भी औरंगी नस्ल है। बस सांय-सांय निपट ना जाएं इस डर से फन नहीं फैला रहे। 

औरंगज़ेब को आतंकी नहीं मानना अपने आप में देश द्रोह है। 4 सदी बाद जिसकी कब्र की वजह से हिंदुओं पर इतनी हिंसा और सनातन जनहानि हो रही है, उसके जिंदा रहते हिंदुओं का क्या हाल होता होगा।

पूर्व विधायक देवजी भाई लगातार अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं, औरंगज़ेब विषय पर छत्तीसगढ़ से ये बड़ी प्रतिक्रिया आई है। सरकार की पीठ थपथपाने वाले ट्वीट में देवजी भाई ने सायं-सांय सरकार के कानून व्यवस्था को 10 में 10 नंबर दिए हैं।

 
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार