सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

देश के अलग-अलग हिस्सों को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें कहां कहर बरपाएगी लू और बारिश... कहां मिलेगी राहत?

Weather Updates: दिल्ली एनसीआर, पंजाब व चंड़ीगढ़ व आस-पास के इलाकों में हलकी बारिश से लेकर बिजली गिरने व ओले पड़ने की संभावना.

Jitin Pandey
  • Mar 12 2025 2:07PM

गुजरात व राजस्थान में हीटवेव (लू) का अलर्ट जारी किया गया है जिसमें राजस्थान के बाड़मेर, चित्तौरगढ़ व् कुछ अन्य जिलों में लू का प्रकोप अगले तीन से चार  दिनों तक देखने को मिल सकता है जिसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, पिछले 24 घंटो में बाड़मेर का अधिकतम तापमान 41.2  डिग्री दर्ज किया गया,जो प्रदेश में अधिकतम रहा.

बता दें कि दिल्ली-NCR, पंजाब व चंड़ीगढ़ व आस पास के इलाकों में हल्की बारिश से लेकर बिजली गिरने व ओले पड़ने की संभावना व्यक्त की गयी है, जिसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को दिल्ली में इस सीजन का सर्वाधिक 34.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था.

हिमाचल, उत्तराखंड तथा अन्य पहाड़ी व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश से लेकर बर्फ़बारी होने की बात कही गयी है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ बताया गया है. पूर्वोत्तर राज्यों (असम, मिजोरम व अन्य राज्यों) में तेज हवाओं व आंधी का असर 16 मार्च तक देखने को मिल सकता हैं. वहीं पूर्वी भारत (उड़ीसा, विदर्भ व कोंकण) में तेज हवाओं का प्रभाव देखने को मिल सकता है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

0 Comments

ताजा समाचार