भिक्षावृत्ति से जुड़े परिवारों को भिक्षावृत्ति न करने के लिए मण्डलायुक्त द्वारा किया गया जागरूक

शासन की मंशा के अनुरूप मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब द्वारा आज प्राथमिक विद्यालय भजाखेड़ा विकास खण्ड मोहनलाल गंज पहुंचकर नगराम गाँव के भिक्षावृत्ति वाले परिवारों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की गई।

Rajat Mishra
  • Mar 12 2025 7:34PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
शासन की मंशा के अनुरूप मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब द्वारा आज प्राथमिक विद्यालय भजाखेड़ा विकास खण्ड मोहनलाल गंज पहुंचकर नगराम गाँव के भिक्षावृत्ति वाले परिवारों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 
 
इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि हमें मानसिक रूप से भिक्षावृत्ति न करने के लिए अपने आप को तैयार करना होगा साथ ही भिक्षावृत्ति के स्थान पर रोजगार पर ध्यान देने की जरूरत है जिससे हम आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने परिवारों से अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने का आग्रह किया, जिससे उनका भविष्य बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप भिक्षावृत्ति से जुड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने के अवसर प्रदान करना है।
 
मण्डलायुक्त ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि इन परिवारों को स्वरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएँ और राशन आदि समय पर उपलब्ध हों। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भिक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए चलाई जा रही योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए और ऐसे परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कौशल विकास एवं रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ा जाए। मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन द्वारा बताया गया कि भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों को आश्रय, रोजगार, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा एवं चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाएँ चलाई जा रही हैं। मण्डलायुक्त ने इन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे इन परिवारों के लिए सतत् प्रयास जारी रखें।
 
समीक्षा में मण्डलायुक्त ने पाया कि भिक्षावृत्ति से जुड़े परिवारों जिसमे भजाखेड़ा, अमवा मूर्तजापुर, गुलरिहा एवं कनकहा टिकरिया खेड़ा में आधार कैंप लगाकर 206 बच्चों के आधार कार्ड बनवाए गए। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बच्चों के नियमित टीकाकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की गई। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया कि प्राथमिक विद्यालय में जिन बच्चों का दाखिला हो गया है यह सुनिश्चित करें कि बच्चे नियमित स्कूल जाए एवं उनको शिक्षा का पूर्ण अधिकार मिले। समीक्षा में उन्होंने पाया कि निराश्रित पेंशन के 07 लाभार्थी चिन्हित किए गए हैं, वृद्धावस्था के 05 लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृत हो चुकी है। इसके अतिरिक्त दिव्यांग पेंशन के 04 लाभार्थियों का परीक्षण किया गया जिनके कार्ड जारी किए गए। श्रमिक पंजीकरण में पाया कि 110 ई-श्रमिक कार्ड जारी किए गए। आजीविका मिशन के तहत 02 स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया जिन्हें अगरबत्ती एवं मोमबत्ती बनाने की ट्रेनिंग दी गई।
 
मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि भिक्षावृत्ति वाले परिवारों में से जिनके ई-श्रमिक कार्ड एवं राशन कार्ड बन गए हैं उनके आयुष्मान कार्ड बनवाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मण्डलायुक्त ने भिक्षावृत्ति वाले परिवारों के हितार्थ रोजगार के लिए विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए जिसमें कार्यदायी संस्था, ठेकेदार, नगर निगम, सिटी ट्रांसपोर्ट, जीएम डीआईसी, श्रम विभाग, एलडीए एवं लोक निर्माण विभाग से अधिकारीगण उपस्थित रहें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार