बिहार विधान परिषद में शिक्षकों के वेतन भुगतान में देरी के मुद्दे पर चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सवाल उठाए. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, स समय महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं थी. उन्होंने अपनी सरकार द्वारा महिलाओं के लिए किए गए कार्यों का भी जिक्र किया. नीतीश कुमार के इस बयान पर विपक्षी सदस्य भड़क गए और हंगामा करने लगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, 'पहले क्या होता था? महिलाओं की क्या स्थिति थी? महिलाएं कितनी पढ़ी-लिखी थीं? हमने महिलाओं के लिए काफी काम किया है.'
नीतीश कुमार के इस बयान पर राबड़ी देवी ने कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग नीतीश कुमार के कान भरते हैं जिसके बाद वह महिलाओं का अपमान करते हैं. ये महिला का लगातार अपमान कर रहे हैं.'
इस दौरान विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि, यह एक गंभीर मामला है और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों को परेशानी हो रही है. उन्होंने सरकार से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया.