इंदौर जिले के महू में भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद निकाले गए विजय जुलूस पर हमला कर सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले आरोपियों में कुख्यात बदमाश भी शामिल थे। इन बदमाशों की पहचान होने के बाद इंदौर पुलिस और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। इस क्रम में दो आरोपियों, एजाज और सोहेल, पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की गई है।
NSA के तहत गिरफ्तार किए गए आरोपी
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी दी कि महू में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन अपराधियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक इंदौर के प्रतिवेदन पर सोहेल (पिता शाहिद कुरैशी) निवासी बतख महल्ला महू और एजाज (पिता मोहम्मद रफीक खान) निवासी बंडा बस्ती, कंचन विहार कॉलोनी महू को गिरफ्तार कर जेल भेजने के आदेश जारी किए गए हैं।
पुलिस ने अब तक 9 एफआईआर की दर्ज
पुलिस ने इस मामले में अब तक 9 एफआईआर दर्ज की हैं। इसके अलावा, मस्जिद के बाहर के वीडियो के आधार पर कुछ लोगों की पहचान की गई है। मिर्ची के घोल से संबंधित वीडियो की भी जांच की जा रही है। अब तक 50 से ज्यादा नामजद आरोपी हैं, जिनमें से 13 को गिरफ्तार किया जा चुका है। कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार, भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत की जीत के बाद महू में विजय जुलूस निकाला जा रहा था। इस जुलूस में बच्चे, युवा, खिलाड़ी और आम लोग शामिल थे। जुलूस में लोग मोटरसाइकिलों पर तिरंगा लेकर शामिल थे। इस दौरान आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर षड्यंत्रपूर्वक पथराव कर सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने की कोशिश की, जिससे कई लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है।
कलेक्टर ने बताया कि आरोपी सोहेल और एजाज पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। इनके खिलाफ जान से मारने की धमकी, मारपीट, तोड़फोड़, सांप्रदायिक उन्माद फैलाने और लोक व्यवस्था भंग करने के जैसे विभिन्न आपराधिक मामले पहले ही दर्ज किए गए हैं। इस सबको ध्यान में रखते हुए इनके खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की गई है।