इनपुट- रवि शर्मा, लखनऊ
डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने होली के त्योहार के पहले अमीनाबाद सर्राफा मार्केट में अपनी पूरी टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। व्यापारी नेता एवं लखनऊ सर्राफा के संगठन मंत्री विशाल निगम ने उनका समस्त अमीनाबाद के सर्राफा एवं बर्तन व्यापारियों की तरफ से उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया।
डीसीपी मध्य रवीना त्यागी सभी व्यापारियों को होली के त्यौहार के लिए अग्रिम शुभकामनाये एवं बधाई दी। व्यापारियों की सुरक्षा एवं यातायात की सुचारू रूप से व्यवस्था हेतु एडीसीपी मनीषा सिंह, एसीपी कैसरबाग रत्नेश एवं अमीनाबाद प्रभारी निरीक्षक सुनील आजाद और उनकी टीम को निर्देशित किया। व्यापारी नेता एवं संगठन मंत्री लखनऊ सर्राफा के संगठन मंत्री विशाल निगम के द्वारा समस्त व्यापारीयो की तरफ से होली का त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द रूप से सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने हेतु डीसीपी रवीना त्यागी, एडीसीपी मनीषा सिंह एवं एसीपी रत्नेश एवं प्रभारी निरीक्षक अमीनाबाद सुनील आजाद एवं उनकी समस्त टीम का अमीनाबाद के समस्त व्यापारियों की तरफ से उनका आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।