इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब , नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह व लखनऊ विकास प्राधिकरण (उपाध्यक्ष) प्रथमेश कुमार द्वारा मोती झील एवं जमुना झील का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी व सदर उपजिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम मंडलायुक्त ने जमुना झील के निरीक्षण दौरान उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अच्छी पद्धति के अनुसार झीलों के जीर्णोद्धार/सौंदर्यीकरण के कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। झीलों की साफ-सफाई अच्छे से कराया जाए। उन्होंने कहा की झीलों के संपूर्ण एरिया का पैमाइश कराते हुए चिन्ह्यांकन व सीमांकन कराया जाए और अवैध अतिक्रमण मिलने पर तत्काल ध्वस्तीकरण कराया जाए।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने मोती झील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान झील के बगल बन रहे अटल पार्क के निर्माणधीन कार्यों की गुणवत्ता का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणधीन कार्य में मेंनपावर व मशीनों की संख्या में बढ़ोत्तरी करते हुए 15 दिन में सम्पूर्ण सिविल कार्य पूर्ण करा लिया जाए। मंडलायुक्त ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक सफ्ताह के अंदर नगर निगम, एलडीए व तहसील की संयुक्त टीम बनाकर उक्त झीलों का सर्वे कराया जाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे संबंधित भूमि की वास्तविक स्थिति का पता चल सके।