नागरिक सुविधा दिवस में प्राप्त शिकायतों पर मण्डलायुक्त ने दिये कार्यवाही के आदेश

विभिन्न विभागों के सक्षम अधिकारियों द्वारा जन सामान्य की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना गया तथा इनके निस्तारण के सम्बंध में सम्बंधित को दिशा-निर्देश दिये गये।

Rajat Mishra
  • Nov 27 2024 12:13AM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
लाल बाग स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया गया। इसमें मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार व अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के सक्षम अधिकारियों द्वारा जन सामान्य की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना गया तथा इनके निस्तारण के सम्बंध में सम्बंधित को दिशा-निर्देश दिये गये। 
 
फरियादियों की समस्या की सुनवाई के दौरान शिकायत कर्ता द्वारा बताया गया कि फैजुल्लागंज चतुर्थ गाजीपुर बलरामपुर निकट जगलाल पेट्रोल पंप के पीछे खसरा नंबर 256 है जहां पर नाले का निर्माण चल रहा है। नाला खसरा नंबर 171 के बगल में निकल रहा है वहां पर नाले की चौड़ाई 10 मीटर है नाला मात्र 3 मीटर में बन रहा है। शेष 7 मीटर नाले की जमीन जगलाल यादव पूर्व सभासद ने प्लाटिंग करके बेच दी है। बाकी जमीन में अभी भी उनका कब्जा है। जिसके क्रम में मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मौके पर राजस्व की टीम भेज कर अवैध अतिक्रमण तत्काल हटवाया जाए और कब्जेदार व प्लाटिंग करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। 
 
उक्त के पश्चात शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत पत्र देते हुए मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि प्रार्थी कंघी टोला निवासगंज के थाना ठाकुरगंज का रहने वाला है। प्रार्थी के पड़ोस में रहने वाले भू माफिया संजय साहू जो कि गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर है, उनके द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर सार्वजनिक रास्ता को बंद कर दिया गया है। इस पर तत्काल कार्रवाई कर उक्त रास्ता, सड़क व संजय साहू के मकान की सही पैमाइश कराकर दबंगई द्वारा किए गए अवैध कब्जे हटवाये जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि संबंधित माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते सार्वजनिक रास्ते को कब्जा मुक्त करते हुए कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
 
जनसुनवाई के दौरान मंडलायुक्त को शिकायतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया कि बब्बू, फेनू व अकील द्वारा महावीर मंदिर वाली गली जगन नारायण ज्वैलर्स के सामने पुरानी सब्जी मंडी चौक में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 7000 वर्ग फुट पर अवैध निर्माण लगभग 6 माह पूर्व से कराया जा रहा है जिसकी तीन छते पड़ चुके हैं परंतु उस क्षेत्र के अवर अभियंता अमित त्यागी व सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार की मिली भगत से निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा रहा है। उपरोक्त अवैध निर्माण को तत्काल सील कराने की कृपा करें और दोषी अभियंताओं के विरुद्ध कार्रवाई भी करें। जिसके क्रम में मंडलायुक्त ने सचिव एलडीए को निर्देश दिया कि कृपया उक्त स्थान का निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करें।
 
मण्डलायुक्त द्वारा बताया गया कि लखनऊ महानगर के रहने वाले सामान्य जनों को दिन-प्रतिदिन जीवन से जुड़ी समस्याओं तथा बिजली, पानी, सड़क, भवन निर्माण, जल निकासी, यातायात, परिवहन एवं प्रदूषण आदि का सामना करना पड़ता है। सरकार द्वारा समस्याओं के निराकरण हेतु संवेदनशीलता पूर्वक अनेक प्रबन्ध किये गये हैं और इन समस्याओं से संबंधित विभाग- समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयासरत भी रहते हैं, किन्तु नगरीय क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं से जुड़े कई कार्य इस प्रकार के होते हैं कि उसमें एक से अधिक कार्यदायी संस्थाओं की सहभागिता होती है, जिसकी जानकारी जन सामान्य को नहीं हो पाती है। एक से अधिक संस्थाओं के द्वारा कार्य किये जाने की स्थिति में कार्य के प्रति जबावदेही भी स्पष्ट रूप से तय करने में समस्या होती है, ऐसी स्थिति में नगरीय क्षेत्र की आधारभूत संरचना से जुड़ी समस्याओं का प्रभावी निस्तारण बगैर अन्तर विभागीय समन्वय के किया जाना सम्भव नहीं हो पाता है। जिसके लिए हर माह के अंतिम मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विशेषकर एक से अधिक कार्यदायी संस्थाओं/विभागों की सहभागिता वाले प्रकरणों को संयुक्त टीम बना कर निस्तारण कराया जा रहा है।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार