CM योगी ने किया अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन का उद्घाटन

इस ऐतिहासिक सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर सी.एम.एस. के संस्थापक स्व.जगदीश गाँधी को भावभीनी श्रद्धान्जलि देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जगदीश गाँधी ने शिक्षा के साध्यम से विश्व में एकता एवं शान्ति स्थापना के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।

Rajat Mishra
  • Nov 22 2024 5:13PM

इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207

 
सिटी मोंटेसरी स्कूल के तत्वावधान में विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 25वीं अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन 22 से 24 नवम्बर तक कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। आज इसका शुभारम्भ सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारकर समारोह की गरिमा को बढ़ाया। 
 
इस ऐतिहासिक सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर सी.एम.एस. के संस्थापक स्व.जगदीश गाँधी को भावभीनी श्रद्धान्जलि देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जगदीश गाँधी ने शिक्षा के साध्यम से विश्व में एकता एवं शान्ति स्थापना के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है जब आगामी 26 नवम्बर से संविधान के अमृत महोत्सव वर्ष की शुरुआत हो रही है। योगी ने आगे कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 की भावनाओं को आत्मसात कर सभी समस्याओं का शान्तिपूर्ण समाधान निकाला जा सकता है। यहाँ पधारे सभी सम्मानित अतिथियों व सभी राष्ट्र प्रमुखों से मेरा आग्रह है कि वे भावी पीढ़ी को सुन्दर, स्वच्छ एवं भयरहित समाज उपलब्ध कराने में योगदान दें।
 
अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में विभिन्न देशों से पधारे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व अन्य राजनीतिक हस्तियों समेत कई प्रख्यात न्यायमूर्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर सर रॉडगी एरे लारेंस विलियम्स, गवर्नर जनरल एंटीगुआ और बारबुका काटालिन नोवाक, पूर्व राष्ट्रपति, हंगरी, डा. पाकलिथा बी मोसिसिली, पूर्व प्रधानमंत्री, लेसोथो, न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी, न्यायाधीश, इण्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस, नीदरलैंड एवं न्यायमूर्ति आदेल ओमर शेरिफ, डेप्युटी चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट, इजिप्ट, आदि प्रख्यात्त हस्तियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विश्व एकता, विश्व शान्ति एवं प्रभावशाली अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था की वकालत की।
 
इस ऐतिहासिक सम्मेलन की संयोजिका एवं सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि विश्व भर से पधारे न्यायमूर्तियों का मानना है कि विश्व सरकार, विश्व संसद और अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था ही एक आदर्श विश्व व्यवस्था की धुरी है, जो आतंकवाद, अशिक्षा, बेरोजगारी और पर्यावरण सम्बन्धी समस्याओं को नियन्त्रित करने में सक्षम है। न्यायविदों का मानना था कि एक ऐसी व्यवस्था का निर्माण होना चाहिए जिससे विश्व में न्याय, एकता व शान्ति स्थापित हो सके, युद्ध समाप्त हो, शिक्षा, स्वास्थ्य और चिकित्सा पर ध्यान दिया जाये एवं बच्चों पर अत्याचार और अन्याय समाप्त हो।
 
सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि देश-विदेश से पधारी प्रख्यात हस्तियों के सम्मान में 'स्वागत समारोह का भव्य आयोजन आज सायं 5.30 बजे सी.एम.एच. कानपुर रोड परिसर में किया जा रहा है। केन्द्रीय राज्यमंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अनुप्रिया पटेल इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगी जबकि लखनऊ की मेयर सुषमा खरकवाल समारोह की विशिष्ट अतिथि होंगी। इस अवसर पर इण्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस, नीदरलैंड के न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी को लखनऊ नगर की चाबी भेंटकर सम्मानित किया जायेगा जबकि एंटीगुआ और बारबूजे के गवर्नर जनरल सर रॉडनी एरे लारेंस विलियम्स को महात्मा गाँधी अवार्ड फॉर वर्ल्ड यूनिटी एवं हंगरी की पूर्व राष्ट्रपति जनक को मदर टेरेसा अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार