सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर SC ने आतिशी सरकार को लगाई फटकार, जानें सर्वोच्च न्यायालय ने क्या कहा ?

दिल्ली प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई है।

Rashmi Singh
  • Nov 22 2024 5:00PM

दिल्ली प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई है। इस दौरान कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई और पुलिस को निर्देश दिया है। अदालत  ने निर्देश दिया कि वे दिल्ली में प्रवेश के सभी 113 बिंदुओं पर तुरंत चेकपॉइंट स्थापित करें। 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रवेश बिंदुओं पर तैनात कर्मियों को आवश्यक वस्तुओं के तहत अनुमति दी गई वस्तुओं के बारे में स्पष्ट रूप से सूचित किया जाना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने और क्या कहा ?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 113 प्रवेश बिंदुओं में से 13 प्रमुख प्रवेश बिंदुओं की मुख्य रूप से निगरानी की जाती है ताकि जीआरएपी चरण IV की धारा ए और बी का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। अदालत ने कहा कि करीब 100 एंट्री प्वाइंट पर ट्रकों की एंट्री को चेक करने वाला कोई नहीं है। कोर्ट ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट और सीएक्यूएम द्वारा पारित आदेशों के बावजूद, दिल्ली सरकार और पुलिस जीआरएपी चरण IV के तहत धाराओं का पालन करने में विफल रही है।

13 वकील लगाएंगे पता

सुप्रीम कोर्ट ने पाया कि 13 प्रवेश बिंदुओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। कोर्ट ने सीसीटीवी फुटेज जल्द से जल्द न्याय मित्र को देने का निर्देश दिया। कहा कि बार के 13 वकील विभिन्न प्रवेश बिंदुओं का दौरा करेंगे और पता लगाएंगे कि उन प्रवेश बिंदुओं पर जीआरएपी चरण IV की धाराओं का पालन किया जा रहा है या नहीं।

 दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में

 बता दें कि, दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई और क्षेत्र में धुंध की एक पतली परत देखी गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 7.15 बजे तक 371 था। वहीं NCR के अन्य शहरों में AQI फ़रीदाबाद में 263, गुरुग्राम में 281, ग़ाज़ियाबाद में 274, ग्रेटर नोएडा में 234 और नोएडा में 272 रहा। दिल्ली के सात इलाकों में AQI का स्तर 400 से ऊपर और 450 के बीच रहा। आनंद विहार में यह 410, बवाना में 411, जहांगीरपुरी में 426, मुंडका में 402, नेहरू नगर में 410, शादीपुर में 402 और वजीरपुर में 413 था। दिल्ली के अधिकांश अन्य हिस्सों में AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में है।

0 Comments

ताजा समाचार