सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

CM Yogi Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों को दे सकते हैं मंजूरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज शुक्रवार यानी 22 नवंबर को शाम 4 बजे लोकभवन में कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई है।

Rashmi Singh
  • Nov 22 2024 1:14PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। यह बैठक शाम 4 बजे लोकभवन में की जाएगी। इसमें आवास विभाग के नजूल संपत्ति से जुड़े अध्यादेश समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। 

सीएम योगी की अध्यक्षता वाली इस बैठक में आवास विभाग के नजूल संपत्ति से जुड़े एक अहम प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। इसके तहत उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति प्रबंधन अध्यादेश 2024 का मसौदा पारित किया जाएगा। फिर इस अध्यादेश को विधानमंडल के आगामी सत्र में दोबारा पेश किया जाएगा। वहीं, फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'  को टैक्स फ्री करने संबंधी प्रस्ताव भी स्वीकार किए जा सकते है। 

इसके अलावा बैठक में विधानसभा में एक मैरिज हॉल बनाने का भी प्रस्ताव रखा जा सकता है। कैबिनेट में नई पीपीपी नीति भी लाई जा सकती है और न्याय पंचायत स्तर पर अटल आवासीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव पर भी बात की जा सकती है। वहीं उच्च शिक्षा विभाग की अंतरजिला स्थानांतरण नीति भी पेश की जा सकती है और नई एयरोस्पेस नीति भी इस बैठक में रखी जा सकती है। 

इससे पहले कैबिनेट बैठक में 27 प्रस्तावों को मिली थी मंजूरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले 4 नवंबर को भी योगी कैबिनेट की बैठक हुई थी। इस बैठक में योगी सरकार ने 27 प्रस्तावों को मंजूरी दी थी। जिसमें सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारियों के लिए महाविद्यालय शिक्षक स्थानांतरण नियमावली 2024 और उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्ति लाभ नियमावली 1961 में संशोधन का प्रस्ताव मिला था। कॉलेज में न्यूनतम पोस्टिंग 5 वर्ष से घटाकर 3 वर्ष कर दी गई। वहीं, बागपत में अंतरराष्ट्रीय योग एवं स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। इसके अलावा बागपत तहसील के ग्राम हरियाखेवा में 1.069 हेक्टेयर भूमि पर्यटन विभाग को निःशुल्क हस्तांतरित करने की भी मंजूरी दी गई थी।  

0 Comments

ताजा समाचार