चारबाग रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस में लगेज स्कैनर की सुविधा का प्रारम्भ

इस सुविधा के समावेश से गाड़ियों पर पार्सल की लोडिंग के दौरान उनकी चेकिंग में लगने वाले समय में बचत होगी वहीं दूसरी ओर पार्सलों की गहन चेकिंग भी की जा सकेगी I

Rajat Mishra
  • Nov 22 2024 11:04AM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा रेलवे का आधुनिकीकरण करने की दिशा में एक और सार्थक प्रयास करते हुए मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में लखनऊ स्थित चारबाग़ रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस में लगेज स्कैनर की सुविधा का प्रारम्भ किया गया है I इस सुविधा के समावेश से गाड़ियों पर पार्सल की लोडिंग के दौरान उनकी चेकिंग में लगने वाले समय में बचत होगी वहीं दूसरी ओर पार्सलों की गहन चेकिंग भी की जा सकेगी I 
 
इस प्रक्रिया से रेलवे द्वारा पार्सलों को भलीभाँति चेक करते हुए किसी भी प्रकार के अवांछित एवं अनाधिकृत सामान की लोडिंग पर पूर्णतया अंकुश लगाते हुए केवल अधिकृत व्यापारिक सामग्री को ही लोड करने में सहायता मिलेगी, इस प्रकार यह लगेज स्कैनर सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा I इसके अतिरिक्त यह प्रक्रिया रेलवे के माध्यम से व्यापार करने वाले व्यापारियों एवं रेलवे के बीच पारदर्शिता को स्थापित करेगी तथा व्यापारिक लेनदेन की प्रक्रिया को अधिक सुगम बनाएगी  ।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार