"पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का पहुंचाया जाए भरपूर लाभ"- मंडलायुक्त

मंडलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने विभागीय अधिकारियों को आह्वान करते हुए कहा कि सरकार के माध्यम से विकास से संबंधित एवं जन सामान्य को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं ताकि समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

Rajat Mishra
  • Nov 20 2024 8:45PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
सरकार की मंशानुरूप विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर सयुक्त विकास आयुक्त केके सिंह, मंडल के समस्त जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
 
मंडलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने विभागीय अधिकारियों को आह्वान करते हुए कहा कि सरकार के माध्यम से विकास से संबंधित एवं जन सामान्य को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं ताकि समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विभागीय कार्यक्रमों में अपने-अपने विभाग की कार्य योजना के तहत अपने सभी विकास कार्य पूर्ण करने की कार्रवाई प्राथमिकता पर एवं बिना शिथिलता के सुनिश्चित करें, ताकि सरकार के इन विकास कार्यक्रमों का जनसामान्य को अधिक से अधिक सीधा लाभ प्राप्त हो सके।
 
मंडलायुक्त ने महिला कल्याण विभाग योजना की समीक्षा के दौरान कहां की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सामान्य जनता को प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक करें। कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, शिशु लिंगानुपात को संतुलित करना हमारी जिम्मेदारी है। बैठक के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए, संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि लखनऊ जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की 531 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। उक्त के पश्चात उन्होंने कहा की आकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत नगर निकाय द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य में तेजी लाएं।
 
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष लखनऊ की प्रगति 80.51% है। बच्चों की नियमित टीकाकरण की प्रगति लखनऊ में 98.0 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि वेक्टर बोर्न और दस्तक अभियान की मॉनिटरिंग नियमित रूप से समस्त जिलाधिकारी द्वारा स्वयं किया जाए। रोड सेफ्टी की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि रोड सेफ्टी व चौराहा के सुधार के अंतर्गत 212 कार्यों का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि निर्माणधीन सड़कों की गुणवत्ता की चेकिंग मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया जाए साथ ही जिन कार्यों का टेंडर हो गया है उन कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
 
समीक्षा बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने आर एस विभाग द्वारा सड़क व भवन निर्माण कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। कायाकल्प योजना , मध्यान भोजन , कन्या विवाह योजना, स्वरोजगार योजना ,कृषक दुर्घटना,किसान सम्मान निधि, कुसुम योजना, ऊर्जा, कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा के दौरान ग्रेडिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों की ग्रेडिंग खराब है वो जनपद अपनी ग्रेडिंग में सुधार लाये। शासन के प्राथमिकता वाले योजनाओं में विशेष ध्यान दिया जाये। सड़को के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाए। निर्माणधींन समस्त कार्य निर्धारित समयावधि पूर्ण करा लिया जाये। 
 
महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सैम बच्चों का चिन्हाकन प्राथमिकता पर कराते रहे, सैम बच्चों के अभिभावकों को डाइट चार्ट के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए। संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि सीएससी/ पीएससी से एनआरसी संदर्भित सैम बच्चों की संख्या अक्टूबर माह लखनऊ में 10 और मंडल में 553 सैम बच्चे चिन्हित किए गए हैं।
 
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत स्थापित सोलर पावर प्लांट का लक्ष्य 15000 के सापेक्ष 15406 की पूर्ति कराई गयी है। लखनऊ में मॉडल सोलर गांव में चयनित राजस्व ग्रामों की संख्या 28 चिन्हित की गई है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करते रहे की वाटर कनेक्शन की पाइपलाइन की गुणवत्ता अच्छी रहे। मंडलायुक्त ने समाज कल्याण विभाग द्वारा पारिवारिक लाभ में लखनऊ जनपद की विभागीय रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। छात्र-छात्राओं के आधार नामांकन के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा कैंप लगाकर प्राथमिकता पर आधार कार्ड से जोड़ा जाए।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार