लखनऊ इस्कॉन में चल रही रही बच्चों के लिए विशेष संस्कारशाला

आपको बता दें कि इस्कॉन मंदिर ने 5-15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए हर रविवार को नैतिक मूल्यों और सांस्कृतिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक सांस्कृतिक कार्यशाला 'संस्कारशाला' की शुरुआत की है।

Rajat Mishra
  • Nov 11 2024 10:35AM

इनपुट-सुमित श्रीवास्तव, लखनऊ  

श्री श्री राधारमण बिहारी, लखनऊ इस्कॉन में इस समय विशेष संस्कारशाला चल रही है। आपको बता दें कि इस्कॉन मंदिर ने 5-15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए हर रविवार को नैतिक मूल्यों और सांस्कृतिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक सांस्कृतिक कार्यशाला 'संस्कारशाला' की शुरुआत की है। 

बच्चों के लिए विशेष संस्कारशाला कक्षा में मंदिर अध्यक्ष अपरिमय श्याम प्रभु की धर्मपत्नी अचिन्तय रुपिणी माता के निर्देशन में बच्चों ने बहुत सी अध्यात्मिक बातें सीखी जैसे कि कृष्ण और अर्जुन कासम्बन्ध, पाण्डवों के माता-पिता का नाम , कौरवों के पिता का नाम, दुर्योधन का स्वभाव कैसा था ,पंच तत्वों के नाम, गुरु परम्परा के नाम, हमें अपना दिन कैसे प्रारम्भ करना चाहिए ,आनन्द क्या है और आनन्द कैसे मिलेगा? साथ ही में बच्चों ने मृदंग व कीर्तन की धुन सीखी। इसके बाद कक्षा के अंत में सभी बच्चों ने छोले भटूरे व केले के शेक प्रसादम का आनन्द लिया।

 
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार