यूपी के उपचुनावों में सीट को लेकर निषाद पार्टी बेचैन, भाजपा पर बना रही दबाव

दरअसल उपचुनाव में सीट न मिलने की आशंका पर संजय निषाद की बेचैनी बढ़ गई है और इसके लिए निषाद पार्टी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बीजेपी पर दबाव भी बना रहे हैं।

Rajat Mishra
  • Oct 20 2024 1:11PM

इनपुट- शैलेश कुमार शुक्ला, लखनऊ

 
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल कमर कस चुके हैं लेकिन सीट को लेकर निषाद पार्टी बेचैन है। दरअसल उपचुनाव में सीट न मिलने की आशंका पर संजय निषाद की बेचैनी बढ़ गई है और इसके लिए निषाद पार्टी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बीजेपी पर दबाव भी बना रहे हैं। 
संजय निषाद का कहना है कि प्रत्याशी भले बीजेपी का लेकिन सिंबल हमारा हो। कार्यकर्ताओं की मंशा है कि निषाद पार्टी अपने सिंबल पर चुनाव लड़े। इसकी जानकारी पहले ही बीजेपी को दे दी जाएगी, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी हमारा सहयोगी दल है। उन्होंने कहा कि भले ही प्रत्याशी बीजेपी का हो, लेकिन सिंबल निषाद पार्टी का होना चाहिए। हमने इस बात को बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व को बता दिया है। अब इस बारे में दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व को बताने जा रहे हैं। 
 
संजय निषाद ने कहा कि बीजेपी हमारी अभिभावक है, बड़ी पार्टी होने के साथ ही हम लोग NDA के पार्टनर है। अपने कार्यकर्ताओं की मंशा को बीजेपी नेतृत्व को बताना जरूरी है। बता दें मझवा और कटेहरी सीट पर संजय निषाद दावा ठोक रहे हैं। केंद्रीय नेतृत्व से भी संजय निषाद जुगाड़ लगा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद का पूरा परिवार निषादों और पिछड़े वंचितों की राजनीति के बहाने राजनीति में सेटल है। इसके अलावा संजय निषाद खुद मंत्री, एक बेटा विधायक दूसरा बेटा सांसदी का टिकट पा चुका है। बीजेपी के सहारे बेटे प्रवीण निषाद दो बार सांसद रह चुके हैं।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार