पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे है। 7वें दिन भारतीय एथलीट्स एक्शन में नजर आएं। भारत ने सातवें दिन कुल 4 मेडल पर कब्जा जमाए हैं। जिसमें 2 गोल्ड और 2 सिल्वर शामिल है। इन 4 मेडल के साथ भारत के खाते में कुल 24 मेडल आ चुके है।
बता दें कि, मेंस क्लब थ्रो F51 में, भारतीय खिलाड़ी धरमबीर और प्रणव सूरमा ने गोल्ड और रजत जीता है। इसके अलावा तीरंदाजी में पुरुष रिकर्व में हरविंदर सिंह ने स्वर्ण और पुरुष शॉटपुट F46 में सचिन सरजेराव खिलारी ने रजत पदक जीता। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पैरा एथलीट्स को बधाई दी है।
PM मोदी ने सचिन सरजेराव को दी बधाई
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सभी पैरा एथलीट्स को बधाई दी है। पीएम मोदी ने सचिन सरजेराव के लिए एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "पैरालिंपिक 2024 में उनकी अविश्वसनीय उपलब्धि के लिए सचिन खिलारी को बधाई! ताकत और दृढ़ संकल्प के शानदार प्रदर्शन में, उन्होंने मेंस शॉटपुट F46 इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है। भारत को उन पर गर्व है।"
पीएम मोदी ने इन्हें भी दी शुभकामनाएं
वहीं पीएम मोदी ने हरविंदर सिंह को भी बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "पैरा आर्चरी में बहुत खास गोल्ड! पैरालिंपिक 2024 में मेंस इंडिविजुअल रिकर्व ओपन में गोल्ड मेडल के लिए हरविंदर सिंह को बधाई! उनकी सटीकता, फोकस और अटूट भावना शानदार है। उनकी इस उपलब्धि से भारत बेहद खुश है।"
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मबीर के लिए लिखा, पीएम मोदी ने बधाई देते हुए लिखा कि, "असाधारण धर्मबीर ने पैरालिंपिक 2024 में मेंस क्लब थ्रो F51 इवेंट में भारत का पहला पैरालंपिक गोल्ड जीतकर इतिहास रचा! यह अविश्वसनीय उपलब्धि उनकी अजेय भावना के कारण है। भारत इस उपलब्धि से बेहद खुश है।"
इसी इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाले प्रणव सूरमा को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने लिखा, "पैरालिंपिक 2024 में मेंस क्लब थ्रो F51 में सिल्वर जीतने के लिए प्रणव सूरमा को बधाई! उनकी सफलता अनगिनत युवाओं को मोटीवेट करेगी। उनकी दृढ़ता सराहनीय है।"