सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Paralympics 2024: क्या अवनि लेखरा रचेंगी इतिहास, देश को दिला पाएंगी 16वां मेडल

पेरिस पैरालंपिक में भारत के तरफ से भाग्यश्री विमेंस शॉट के फाइनल में पहुंच चुकी है। देश को उनसे गोल्ड की उम्मीद है।

Rashmi Singh
  • Sep 3 2024 5:14PM

पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे है। आज भी भारतीय एथलीट एक्शन में नजर आ रहे है। विमेंस  50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 क्वालिफिकेशन में टॉप-8 पर रहने वाले एथलीट्स फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे। जिसमें भारत के तरफ से अवनि लेखरा इस इवेंट में खेलेंगी। उनका यह फाइनल मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। पूरे देश को उनसे एक और मेडल की उम्मीद है। 

बता दें कि, भारतीय खिलाड़ियों ने पेरिस पैरालंपिक में अब तक 15 पदक जीते हैं। जिसमें 3 स्वर्ण, 5 रजत और 7 कांस्य शामिल है। 15 में से 8 पदक पांचवें दिन ही आए हैं। जिसमें स्वर्ण भी शामिल है, पांचवें दिन कई भारतीय खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को बधाईयां दी है। 

विमेंस 50 मीटर राइफल का क्वालिफिकेशन जारी

बता दें कि, विमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 क्वालिफिकेशन में टॉप-8 पर रहने वाले एथलीट्स फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे। भारत की अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल इवेंट में प्रतिस्पर्धा कर रही है। आज इन दोनों से भी सभी को मेडल की उम्मीद है।

भाग्यश्री जाधव से गोल्ड की उम्मीद

 वहीं, विमेंस शॉट पुट एफ34 फाइनल मुकाबला हो चुका है। भारत की भाग्यश्री जाधव से फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। पूरे देश को उनसे मेडल की उम्मीद थी। 

पेरिस पैरालंपिक में 03 सितंबर को भारत का शेड्यूल

पैरा एथलेटिक्स
2:28 PM - महिला शॉट पुट F34 फाइनल - भाग्यश्री जाधव

पैरा तीरंदाजी
3:20 PM - महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन 1/8 एलिमिनेशन - पूजा

पैरा शूटिंग
7:30 PM - महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 (फाइनल) - मोना अग्रवाल और अवनी लेखरा (अगर क्वलीफाई किया)

पैरा तीरंदाजी
9:21 PM - महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन क्वार्टरफाइनल - पूजा (अगर क्वलीफाई किया)

पैरा तीरंदाजी
9:55 PM - महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन सेमीफाइनल - पूजा (अगर क्वलीफाई किया)

पैरा तीरंदाजी
10:27 PM - महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन कांस्य पदक मैच - पूजा (अगर क्वलीफाई किया)

पैरा एथलेटिक्स
10:38 PM - महिलाओं की 400 मीटर टी20 फाइनल - दीप्ति जीवनजी (अगर क्वलीफाई किया)

पैरा तीरंदाजी
10:44 PM - महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्वर्ण पदक मैच - पूजा (अगर क्वलीफाई किया)

पैरा एथलेटिक्स
11:50 PM - पुरुषों की ऊंची कूद टी63 फाइनल - शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु और शैलेश कुमार

पैरा एथलेटिक्स
12:13 AM - पुरुषों की भाला फेंक F46 फाइनल - अजीत सिंह यादव, रिंकू और सुंदर सिंह गुर्जर

0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार