विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इसकी घोषणा की। इस मुकाबले को इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। लॉर्ड्स 11 जून 2025 से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के तीसरे सीजन की मेजबानी करेगा।
बता दें कि, फाइनल मुकाबला 11-15 जून को इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा। जरूरत पड़ने पर 16 जून को रिजर्व डे रखा गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में यह तीसरा फाइनल मुकाबला होगा। साथ ही लॉर्ड्स पहली बार खिताबी मुकाबले की मेजबानी करने जा रहा है। इससे पहले 2021 का फाइनल साउथेम्प्टन के द रोज बाउल और 2023 का फाइनल लंदन के द ओवल में खेला गया था। इन दोनों ही सालों में खेले गए मुकाबलों में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। भारत को दोनों बार हार का सामना करना पड़ा था।
ICC ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी
आईसीसी के सीईओ ने इस संबंध में स्टेटमेंट जारी करके कहा, "वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बहुत थोड़े समय में क्रिकेट जगत के सबसे रोमांचक इवेंट्स में से एक बन चुका है। इसलिए हमें 2025 के फाइनल की तारीख का एलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह दुनिया में टेस्ट क्रिकेट की बढ़ती अपील की पहचान है जिसने दुनिया भर के फैंस को अपना दीवाना बनाया हुआ है। टिकटों की मांग काफी अधिक होगी, इसलिए मैं आग्रह कर रहा हूं कि लोग अभी से अगले साल होने वाले मैच का टिकट बुक करा ले।"