पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे है। भारत के तरफ से प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर T35 रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। प्रीति ने PB14.31 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय की है। इससे पहले भारत को अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल ने मेडल दिलाया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
बता दें कि, प्रीति ने 14.31 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय की। वहीं चीन की झोउ जिया ने गोल्ड जीता। साथ ही चीन की ही गुओ कियानकियान ने इस इवेंट में सिल्वर जीती है। झोउ ने 13.58 सेकंड में रेस पूरी की। वहीं गुओं ने 13.74 सेकंड में दूसरा स्थान प्राप्त किया
ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला
बता दें कि, अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल अवनि ने फाइनल में 249.7 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीती है। वहीं ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मोना ने 228.7 अंक स्कोर किए है। अब पेरिस पैरालंपिक्स में अवनी ने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर करके 249.7 का स्कोर करके ऐतिहासिक कारनामा किया है। दरअसल, अवनी लेखरा अब लगातार दो पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय शूटर बन गई है। उनसे पहले आज तक भारत का कोई शूटर ऐसा नहीं कर पाया है, जिसने लगातार 2 पैरालंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता हो।
वहीं पैरालंपिक्स 2024 में अवनी लेखरा की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है। अभी वो महिलाओं की 50मीटर राइफल 3 पोजीशन में भी पदक के लिए दावेदारी पेश करेंगी। इस प्रतियोगिता में अवनी ने पिछली बार ब्रॉन्ज मेडल जीता था।