सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पहले थ्रो में ही फाइनल में किया प्रवेश

नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 के 11वें दिन इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपने पहले ही थ्रो में फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

Rashmi Singh
  • Aug 6 2024 4:32PM

पेरिस ओलंपिक 2024 के 11वें दिन भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अपना दमखम दिखा रहे है। नीरज ने पुरुष जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में पहले ही थ्रो में फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

नीरज चोपड़ा फाइनल के लिए किया क्वालीफाई 

बता दें कि, नीरज चोपड़ा ने आज हुए  पुरुष जेवलिन थ्रो मुकाबले में  89.34 मीटर दूर फेंककर सीधे फाइनल में पहुंच चुके है। दरअसल फाइनल में सीधे प्रवेश करने के लिए 84 मीटर का बिंदु तय किया गया था। नीरज के अलावा पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी 86.59 मीटर दूर भाला फेंक कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वालिफिकेशन राउंड में दोनों ग्रुप को मिलाकर देखा जाए तो नीजर चोपड़ा सबसे आगे रहे। उन्होंने 89.34 मीटर की दूरी तय कर पहला स्थान हासिल किया। वहीं दूसरे स्थान पर ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स रहे, जिन्होंने 88.63 मीटर दूर भाला फेंका। तीसरे स्थान पर जर्मनी के जूलियन वेबर रहे। जिन्होंने  87.76 मीटर की दूरी तय की. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम 86.59 मीटर की दूरी के साथ कुल मिलाकर चौथे स्थान पर रहे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि,  जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता के फाइनल में कम से कम 12 एथलीट क्वालीफाई करते हैं. क्वालीफिकेशन राउंड में 84 मीटर का मार्क पार करके कुल 7 एथलीटों ने सीधे फाइनल में जगह बना ली है।  इन 7 एथलीटों के बाद बेस्ट थ्रो करने वाले पांच एथलीटों को फाइनल में प्रवेश मिलेगा। नीरज चोपड़ा अब गोल्ड मेडल के लिए 8 अगस्त को फाइनल में एक्शन में नजर आएंगे।

0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार