सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Paris Olympics 2024: तीरंदाजी में क्वार्टर फाइनल में पहुंची दीपिका कुमारी, हैट्रिक लगाने से चूकीं मनु भाकर

पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर तीसरा मेडल जीतने से चूक गई है। वहीं तीरंदाजी में भारत के तरफ से दीपिका क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।

Rashmi Singh
  • Aug 3 2024 3:51PM

पेरिस ओलंपिक के आठवें दिन भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे है। भारतीय खिलाड़ी शूटिंग, तीरंदाजी, बॉक्सिंग, गोल्फ, सेलिंग जैसे कई खेलों में भार ले रहे है। आज भारत के तरफ से शूटर मनु भाकर शूटिंग में भाग ली है। हालांकि वो तीसरी मडेल से चूक गई  है। लेकिन अभी भी तीरंदारी में दीपिका कुमारी और भजन कौर से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। 

मनू भाकर तीसरे मेडल से चूकी 

बता दें कि, 25 मीटर एयर पिस्टल महिला सिंगल के फाइनल में भारत के तरफ से मनु भाकर अपना तीसरा मेडल जीतने से चूक गई है। फाइनल खेल रही मनु ने कुल 28 के स्कोर के साथ चौथे पायदान पर फिनिश किया। वह मेडल पर कब्जा जमाने से सिर्फ एक पायदान दूर रही है। इस खेल में दक्षिण कोरिया की जिन यांग ने 37 स्कोर लाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा फ्रांस की कमिली जेद्रजेजेव्स्की ने 37 स्कोर लाकर दूसरे नंबर पर रहते हुए सिल्वर अपने नाम किया है। वहीं हंगरी की वेरोनिका मेजर ने 36 स्कोर लाकर तीसरे नंबर पर रहते हुए ब्रॉन्ज पर कब्जा कर लिया है।

ये भी पढ़ें : 'अपराधियों को बचा रही है सपा...' पीड़िता से मिलने के बाद मंत्री संजय निषाद भावूक होकर बोले

दीपिका ने जीता आर्चरी वुमेंस इंडिविजुअल का 16वां राउंड 

दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी के वुमेंस इंडिविजुअल का 16वां राउंड जर्मनी की मिशेल क्रोपेन के खिलाफ जीत लिया। दीपिका ने 6-4 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की. इस जीत के साथ दीपिका कार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

 पेरिस ओलंपिक में मनु ने जीते 2 मेडल 

आपको बता दें कि, मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। मनु ने पहला मेडल वुमेंस सिंगल 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता है। वहीं दूसरा मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में जीता है। मिक्स्ड वाले खेल में मनु के साथ सरबजोत सिंह भी शामिल थे। मनु एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई है। वहीं भारत के तरफ से पहली बार वुमेंस सिंगल 10 मीटर एयर पिस्टल में कोई पदक जीता है। अब तक भारत के खाते में तीन मेडल आ चुके है और तीनों ही मेडल शूटिंग में आए है। 

 

0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार