हरियाणा के सोनीपत जिले में कुंडली सीमा के पास एक कार और ट्रक की टक्कर में दिल्ली पुलिस के दो अधिकारियों की मौत हो गई है। आपको बता दें कि ये दुर्घटना सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे की है। पीड़ितों की पहचान उत्तर पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ के निरीक्षक दिनेश बेनीवाल और आदर्श नगर पुलिस थाने में तैनात एटीओ निरीक्षक रणवीर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वे एक निजी कार से सोनीपत स्थित अपने घर लौट रहे थे।
मुख्य बिंदु
1- सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर और एडिशनल एसएचओ की मौत
2 -दिल्ली से किसी काम से सोनीपत आ रहे थे दोनों
3- कुंडली के पास ट्रक के पीछे घुसी कार, अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि दोनों की कार खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसे वे कोहरे के कारण नहीं देख सके। पीड़ितों की पहचान उत्तर पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ के निरीक्षक दिनेश बेनीवाल और आदर्श नगर पुलिस थाने में तैनात एटीओ निरीक्षक रणवीर के रूप में हुई है।
दिल्ली से साथ में सोनीपत आ रहे थे दोनों
बताया जा रहा कि रणबीर चहल दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर है और वह एपनिया साथी पुलिसकर्मी दिनेश बेनीवाल के साथ कार में सवार होकर किसी काम से दिल्ली से सोनीपत आ रहे थे। कार दिनेश चला रहा था मोए जब वो दोनों कुंडली के पास पहुंचे तो आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसके चलते कार ट्रक के नीचे घुस गईं। हादसे में दोनों की मौत हो गईं। कुंडली थाने में तैनात जांच अधिकारी कटार सिंह नैन ने बताया की हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है। ट्रक नंबर के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।