सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

राम मंदिर के भूतल में लगेंगे 18 स्‍वर्ण जड़ित दरवाजे... उकेरी जाएगी देवी-देवताओं की मुर्तिया

अयोध्या में राम मंदिर इ प्राण-प्रतिष्ठा में अब कुछ ही दिन शेष रह गए है।

pragyasikha vashishtha
  • Jan 8 2024 6:05PM
अयोध्या में राम मंदिर इ प्राण-प्रतिष्ठा में अब कुछ ही दिन शेष रह गए है। ऐसे में राम मंदिर के भूतल का निर्माण पूरा होने के बाद अब इसमें खूबसूरत स्‍वर्ण जड़ित दरवाजे लगाने का काम दो दिन बाद शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें कि एक सप्‍ताह के भीतर ही श्री राम मंदिर के भूतल में 18 दरवाजों की फिटिंग भी कर दी जाएगी। ये दरवाजे रामसेवकपुरम में स्‍थापित कार्यशाला में आधुनिक तकनीक से तैयार किए जा रहे हैं, जिन पर खूबसूरत डिजाइन और देवी-देवाताओं की आकृतियां उकेरी गई हैं। हैदराबाद की अनुराधा टिंबर इंटरनैशनल कंपनी मंदिर के 4 दर्जन से ज्‍यादा दरवाजों का निर्माण कर रही है। भूतल के 18 दरवाजे गोल्‍ड की परत चढ़ाने के लिए दिल्‍ली भेज दिए गए हैं। 

मुख्य बिंदु 
1 -राम मंदिर के भूतल में 18 स्‍वर्ण जड़ित दरवाजे लगाने का काम शुरू होगा।  
2 -अब प्रथम तक के दरवाजों का निर्माण कार्य जोरों पर है।  
3 -अयोध्‍या के वर्कशॉप में ही राम मंदिर के दरवाजे बनाए जा रहे हैं।  

डिजाइन होगा खास
1- 4000 घनफुट लकड़ी का उपयोग किया गया दरवाजे बनाने में।  
2- मंदिर के चीफ आर्किटेक्‍ट चंद्र कांत सोमपुरा ने तैयार किया है डिजाइन।  
3 -देवी-देवताओं, हाथी आदि की आकृतियों को काष्‍ठ कला के जरिए उकेरा गया है।  



 
5 Comments

Jai Jai Shri Ram.

  • Jan 9 2024 1:17:44:787AM

Jai Jai Shri Ram.

  • Jan 9 2024 1:17:44:227AM

Jai Jai Shri Ram.

  • Jan 9 2024 1:17:43:830AM

Jai Jai Shri Ram.

  • Jan 9 2024 1:17:43:280AM

Jai Jai Shri Ram.

  • Jan 9 2024 1:17:43:123AM

ताजा समाचार