श्री राम नगरी अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण-प्रतिष्ठा के लिए भव्य तैयारी की जा रही है। आपको बात 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे भगवान श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा के घर-घर होने वाले उत्सव में शामिल होने के लिए अयोध्या से भेजे गए अक्षत घर-घर बांटने का कााम चल रहा है। बताया गया है कि नोएडा के 10 लाख घरों में अक्षत के रूप में उत्सव का निमंत्रण पहुंचाया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) से जुड़े तमाम संगठनों ने इस काम में अपनी पूरी ताकत लगा दी है।
आरएसएस की ओर से शहर को अक्षत वितरण के लिए 15 नगरों में बांटा गया है। यह कार्यक्रम 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा। कार्यकर्ता अक्षत के साथ पत्रक और श्री राम का चित्र भी वितरित कर रहे हैं। वहीं, महिलाएं शहर में अक्षत कलश यात्रा निकाल रही हैं। श्रीराम लला को घरों में विराजमान करने और राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को त्योहार की तरह मनाने की अपील कर रही हैं।
आपको बता दें कि RSS तथा विश्व हिन्दु परिषद ने 22 जनवरी को पूरे देश में “आन्दोत्सव” मनाने की घोषणा की है। इस घोषणा का पूरा असर नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में भी नजर आ रहा है। RSS के कार्यकर्ताओं का दावा है कि नेाएडा के 10 लाख घरों में अयोध्या से आए पीले चावल वाले निमंत्रण (अक्षत) को पहुंचाया जाएगा। इस काम को पूरा करने के लिए विश्व हिन्दू परिषद के पूरे नोएडा शहर को 10 भागों में बांटकर उन्हें प्रखंडों का नाम दिया गया है।