दिल्ली पुलिस ने किया नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश... आसिफ, दानिश और सरताज को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बदायूं में दिल्ली पुलिस नकली नोट बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है।
उत्तर प्रदेश के बदायूं में दिल्ली पुलिस नकली नोट बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जाली करेंसी छापने वाले एक आपराधिक गिरोह को धरदबोचा है। जानकारी है कि इस गिरोह में संयुक्त टीम ने छापेमारी कर यूपी में बदायूं जिले के रहने वाले आसिफ, दानिश और सरताज को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 50 लाख की कीमत के नकली नोट पकड़े गए और जाली करेंसी छापने में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर, प्रिंटर व दूसरी चीजें भी बरामद हुई है।
बता दें कि जब इस घटना के बाद पूछताछ की गई तो पता चला की ये तीनों अपराधी 5 साल से ये रैकेट चला रहे है जिसमें ये 5 साल से भी अधिक समय से नकली नोटों बना रहे है इतना ही नहीं ये जिहादी अब तक करीब 5 करोड़ के नकली नोट बाजार में चला चुके है। जानकारी के अनुसार नकली नोट छापने के लिए उन्होंने बदायूं में अपने ठिकाने पर सेटअप लगा रखा था। यह गिरोह दिल्ली/एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और अन्य क्षेत्रों में नकली नोटों को खपाता था। अभियुक्तों में एक दानिश बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन्स एंड सर्जरी की पढ़ाई कर रहा है। इनके कब्जे से पचास लाख कीमत के 500 के नोट बरामद हुए हैं।
आपको बता दें कि तीनों आरोपियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने आगे की जांच के लिए बदायूं के सहसवान में छापेमारी की है , जहां से उन्हें नकली नोट इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल, उच्च गुणवत्ता वाले लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य उपकरणों सहित पूरा सेटअप पकड़ा गया है। रैकेट के तीन सदस्यों के पकड़ में आने के बाद दिल्ली पुलिस अब इस बात की छानबीन कर रही है कि कहीं उनके गिरोह में और अपराधी तो शामिल नहीं हैं।