सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

मल्लिकार्जुन खरगे के चुनावी सभा में दिए एक बयान पर खड़े हुए सवाल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बोले- कप्तान हमारे सीएम भूपेश बघेल हैं

उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह संयुक्त नेतृत्व पर चुनाव लड़ेगी और इसका नेतृत्व मौजूदा सीएम भूपेश बघेल करेंगे. हम सभी काम एक साथ कर रहे हैं.

Geeta
  • Nov 11 2023 12:10AM

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ज्वाइंट नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है, जिसके कप्तान हमारे सीएम भूपेश बघेल हैं. अगर हमें जीत मिलती है तो सबसे पहले ट्रॉफी उन्हें मिलना चाहिए क्योंकि वो हमारे कप्तान हैं. 


उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह संयुक्त नेतृत्व पर चुनाव लड़ेगी और इसका नेतृत्व मौजूदा सीएम भूपेश बघेल करेंगे. हम सभी काम एक साथ कर रहे हैं. अगर हम जीतते हैं चुनाव में, कैप्टन (भूपेश बघेल) को पहली प्राथमिकता क्यों नहीं मिल सकती? वह कतार में पहले व्यक्ति हैं, इसलिए यदि अन्य पर विचार किया जाता है, तो वह उनके बाद ही होगा."

 

गौरतलब है कि, प्रदेश का विधानसभा चुनाव तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल के नाम पर लड़ा जा रहा है, जिसमें माना जा रहा था कि अगर कांग्रेस पार्टी दोबारा सत्ता में आती है तो सीएम भूपेश बघेल ही सीएम बनेंगे, लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के चुनावी सभा में दिए एक बयान ने अब इस पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है.

बता दें कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी को आप जीताओ फिर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बनेंगे और दूसरी लाइन में ही संभल कर बोले कि जो भी हाईकमान चाहेगा वो मुख्यमंत्री बनेगा और कांग्रेस ने जो भी वादा किया है उसे जीतने के बाद पूरा करेंगे.
5 Comments

Not good future of Congress.

  • Nov 11 2023 11:41:32:560PM

Not good future of Congress.

  • Nov 11 2023 11:41:32:237PM

Not good future of Congress.

  • Nov 11 2023 11:41:31:960PM

Not good future of Congress.

  • Nov 11 2023 11:41:31:713PM

Not good future of Congress.

  • Nov 11 2023 11:41:31:523PM

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार