डेडिकेटेड कमांड कन्ट्रोल सेन्टर के सफलता पूर्वक पूर्ण हुए 3 वर्ष।

डेडिकेटेड कमांड कन्ट्रोल सेन्टर के सफलता पूर्वक पूर्ण हुए 3 वर्ष।

अभिमन्यु
  • Apr 4 2025 10:35PM
*डेडिकेटेड कमांड कन्ट्रोल सेन्टर के सफलता पूर्वक पूर्ण हुए 3 वर्ष* सीतापुर में आज में नगरीय निकायों में नगरीय सुविधाओं एवं साफ सफाई की व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु डेडिकेटेड कमांड कन्ट्रोल सेन्टर (DCCC) के सफल संचालन की अवधि तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्क्ष आज नगर पालिका परिषद सीतापुर में एक कार्यक्रम का आयोजन निकाय स्तर पर किया जाना है। उक्त कार्यक्रम में गत तीन वर्षों में निकायों में विभिन्न कार्यक्रमों एवं अभियानों (स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छ घाट, स्वच्छ वसंत आदि) में स्वच्छता संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को प्रशस्ति पत्र दे कर् सम्मानित किया गया। कार्याक्रम के दौरान स्वच्छता टीम द्वारा प्रलेन्टेशन के माध्यम से शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान से लोगो को अवगत कराया। कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने साथ आये सीतापुर सजाये स्लेाग अन्तर्गत सीतापुर वासियो को स्वच्छता अभियान से जुड़ने की भी अपील की। अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी ने डेडिकेटेड कमांड कन्ट्रोल सेन्टर के विषय दी जानकारी।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार