अयोध्या के राम मंदिर में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव कि तैयारियां बड़े स्तर पर की जा रही हैं। इस वर्ष बड़े ही धूमधाम से भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस वर्ष भी रामलला का भव्य श्रृंगार करने के साथ ही उनका सूर्य तिलक किया जाएगा। राम नवमी 6 अप्रैल रविवार को मनाया जायेगा, भक्त इस पावन अवसर पर भगवान श्रीराम के दर्शन 18 घंटे तक कर सकेंगे।
इस वर्ष तीन दिवसीय राम जन्मोत्सव में 50 लाख श्रद्धालुओं के रामलला के दर्शन करने की संभावना हैं। इसी को देखते हुए तीनों दिनों के दौरान रामलला के दर्शन अवधि में बदलाव किए जाने की तैयारी है, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर सकें और किसी को बिना दर्शन किए न लौटना पड़े।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रामनवमी के पावन पर्व पर सभी जिलों के मंदिरों में 24 घंटे तक श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ कराने का आदेश दिए है। यह पाठ 5 अप्रैल को दोपहर से शुरू होगा और इसका समापन दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के सूर्य तिलक के साथ होगा। साथ ही प्रदेश में पुलिस-प्रशासन को सुरक्षा बरतने के विशेष निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय न हो।