भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ब्राजील के अर्थव्यवस्था मामलों के मंत्री फर्नांडो हद्दाद से मुलाकात की. मोरक्को के माराकेश में डेवलपमेंट कमिटी की 108वीं बैठक में वित्त मंत्री ने कहा कि, यूक्रेन-रूस युद्ध के साथ चल रहे इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष ग्लोबल इकोनॉमी के लिए दोहरी मार हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, घरेलू खपत और निवेश मांग भारत की जीडीपी को आगे बढ़ाती रहेंगी. बैठक का एजेंडा था 'रहने योग्य ग्रह पर गरीबी को समाप्त करना-विश्वे बैंक के विकास पर गवर्नरों को रिपोर्ट.
मोरक्को के माराकेश में डेवलपमेंट कमिटी की 108वीं बैठक में वित्त मंत्री ने कहा कि, वर्ल्ड बैंक को बेहतर, बड़ा और अधिक असरदार बनाने के जी-20 देशों के साझा लक्ष्य की दिशा में प्रगति देखना उत्साहजनक है.
गौरतलब है कि भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोरक्को के मराकेश में जी-20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंकों के गवर्नर (एफएमसीबीजी) की चौथी बैठक और आईएमएफ-वर्ल्ड बैंक की सालाना बैठक के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं.