केवल एक शपथ पत्र लेकर गांव मोरा मैं अवैध तरीके से कराया जा रहा पानी की टंकी का निर्माण
कर्मचारी व अधिकारियों ने भू स्वामी से केवल एक शपथ पत्र लेकर गांव मोरा मैं अवैध तरीके से कराया जा रहा पानी की टंकी का निर्माण
नरेश कुमार उर्फ भूपेंद्र राणा
तहसील प्रभारी नरेश कुमार उर्फ भूपेंद्र राणा सुदर्शन न्यूज़ *जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम मोरा विकासखंड ननौता में संबंधित*. कर्मचारी व अधिकारियों ने भू स्वामी से केवल एक शपथ पत्र लेकर टंकी के लिए बोरिंग कर दिया है कोई दान पत्र राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार के नाम नहीं है संबंधित अधिकारी व कर्मचारी जबरन गांव के शमशान की भूमि में पानी की टंकी का निर्माण कर रहे हैं जबकि ग्रामीणों द्वारा उसके विरोध में एक जनहित याचिका मान्य उच्च न्यायालय इलाहाबाद में विचारधीन है फिर भी अवैध तरीके से मान्य उच्च न्यायालय की अवहेलना कर मौके पर शमशान भूमि में अवैध निर्माण कराया जा रहा है ऐसा ग्रामीणों ने बताया है जिला अधिकारी महोदय सहारनपुर इस प्रकरण का संज्ञान लेकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करनी सुनिश्चित करें तथा मान्य उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराया जाए