सीतापुर एथेलेटिक्स एसोसिएशन ने किया दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।

सीतापुर एथेलेटिक्स एसोसिएशन ने किया दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।

दीपक
  • Jul 24 2023 5:49PM
सीतापुर एथेलेटिक्स एसोसिएशन ने किया दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन। सीतापुर जनपद के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसका आयोजन सीतापुर एथलेटिक एसोसिएशन के द्वारा किया गया।जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया,इस आयोजन में आजाद हिन्द भगत संगठन,श्री कृष्णा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, संजीवन संस्था ने प्रायोजक व सहयोगी संस्था के रूप में आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।कार्यक्रम में सीतापुर नगर पालिका अध्यक्ष संरक्षक मुनेंद्र अवस्थी,संगठन संस्थापक अभिमन्यु, श्री कृष्णा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के पीआरओ अशोक प्रजापति,बीजेपी नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल,अंतराष्ट्रीय वैश्य समाज जिला अध्यक्ष सहज गुप्ता, सीतापुर एथलेटिक एसोसिएशन जिला अध्यक्ष अनुराग गुप्ता,गुरुकुल ताइक्वांडो एकेडमी अध्यक्ष मुकेश पाल,एकेडमी चेयरमैन राज शर्मा,राकेश जयसवाल,प्रदीप, प्रमोद आदि उपस्थित रहे,जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रतियोगिताओं में जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। प्रतियोगिताओं में जनपद के विभिन्न स्कूलों व एकेडमी के कोच के द्वारा अपने अपने खिलाड़ियों का पंजीकरण कराकर भाग लिया गया।सभी स्कूलों व संस्थाओं के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बढ़चढकर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 5000 मी, 3000 मी,1500 मी,800 मी, 600 मी,200 मी,100 मी रेस, लॉन्ग जंप, ब्रॉड जंप, जेवलिन थ्रो,शॉटपुट आदि खेलों के खिलाड़ियों ने अलग अलग ग्रुप में प्रतिभाग लिया।जिसमे 5000 मीटर रेस में पुरुष में कुलदीप कुमार ने स्वर्ण व महिला में खुशनूर ने स्वर्ण पदक जीता, जेवलिन थ्रो में पुरुष वर्ग में शशांक वर्मा स्वर्ण तथा महिला वर्ग में मुस्कान पटेल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया वही शॉटपुट में पुरुष वर्ग में विपिन कुमार ने तथा मुस्कान पटेल ने सर्वोत्तम दूरी तक गोला फेंककर स्वर्ण पदक पाया।इस अवसर पर सीतापुर एथेलेटिक्स एसोसिएशन के संरक्षक विश्वबीर गुप्ता और एथेलेटिक्स एसोसिएशन सदस्य ऋतु गुप्ता उपस्थित रही।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार